काम में रुकावट पैदा कर रहे ब्यूरोक्रेट्स : शिवपाल
लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यूपी में ब्यूरोक्रेट्स कोई भी काम आसानी से नहीं होने देते, वह उसमें तरह-तरह के अड़ंगे लगाते हैं।
लखनऊ (जेएनएन)। यूपी में ब्यूरोक्रेट्स कोई भी काम आसानी से नहीं होने देते, वह उसमें तरह-तरह के अड़ंगे लगाते हैं। जो काम 24 घंटे या फिर 72 घंटे में हो जाना चाहिए उसमें भी तीन-तीन महीने या साल भर लगा देते हैं। सही काम भी नहीं होने देते जबकि इन्हें सरकार की ओर से मुफ्त बंगला व गाड़ी सहित कई सुविधाएं दी जाती हैं। बुधवार को यूपी की ब्यूरोक्रेसी पर सहकारिता व लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जमकर भड़ास निकाली। वह इंदिरानगर में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ कोआपरेटिव एंड कारपोरेट मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग (आइसीसीएमआरटी) में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
उन्होंने गोंडा में रिटायर होने के दो साल बाद इंजीनियर को सस्पेंड किए जाने के सवाल पर कहा कि इसीलिए तो कह रहा हूं कि अधिकारी काम ढंग से नहीं कर रहें। शिवपाल ने कहा कि बेईमानी व भ्रष्टाचार बढ़ा है, लेकिन हम उस पर सख्ती से अंकुश लगा रहे हैं। अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की और भी कदम उठा रहे हैं। वरना पूर्ववर्ती बसपा सरकार ने तो कमीशन के चक्कर में पत्थर की मूर्तियां ही लगवाई। अच्छे विकास के दम पर हम वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में दोबारा सत्ता में लौटेंगे।
बाढ़ सहायता सामग्री में मिलावट मिली तो अफसर होंगे सस्पेंड
शिवपाल ने कहा कि यूपी में नेपाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा से पानी आ रहा है। हम बाढग़्रस्त लोगों को तेजी से राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं। मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि खाद्य सामग्री में मिलावट की शिकायतें आ रही हैं तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो अधिकारी तत्काल सस्पेंड होंगे।
कौमी एकता दल पर नेताजी करेंगे फैसला
कौमी एकता दल के सपा में विलय या फिर गठबंधन किए जाने को लेकर चल रही तरह-तरह की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि इस पर कोई भी निर्णय सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ही करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।