Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Presidential election: राष्ट्रपति चुनाव में अब बसपा करेगी मीरा कुमार का समर्थन

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jun 2017 10:37 PM (IST)

    बसपा अब मीरा कुमार का समर्थन करेगी। इससे पहले बसपा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के रामनाथ कोविंद का सशर्त समर्थन करने की घोषणा की थी।

    Presidential election: राष्ट्रपति चुनाव में अब बसपा करेगी मीरा कुमार का समर्थन

    लखनऊ (जेएनएन)। राष्ट्रपति पद के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपना स्टैंड बदल दिया है। उन्होंने यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार को एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद से ज्यादा लोकप्रिय व काबिल बताते हुए अब उनको समर्थन देने का ऐलान किया है। बसपा प्रमुख मायावती आज लखनऊ में थीं। गैरभाजपाई दलों की बैठक में भाग लेने के लिए उन्होंने पार्टी महासचिव सतीश मिश्रा को दिल्ली भेजा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविंद का विरोध नहीं किया जा सकता था

    विपक्ष द्वारा मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाने की जानकारी मिलते ही देर शाम जारी किए बयान में मायावती ने कोविंद के बजाए मीरा कुमार को समर्थन देेने की घोषणा की। उन्होंने दो दिन पहले रामनाथ कोविंद के पक्ष में दिए अपने बयान पर सफाई भी दी। कहा कि कोविंद को उनका समर्थन तब तक ही था जब तक उनसे योग्य दलित उम्मीदवार विपक्ष द्वारा नहीं उतारा जाता। उनका कहना था कि रामनाथ को समर्थन की बात केवल दलित वर्ग से होने के नाते कही थी। बसपा प्रमुख ने कहा कि कोविंद दलित समाज से ताल्लुक रखते हैं इसलिए उनका विरोध नहीं किया जा सकता था। आरएसएस विचारधारा से जुडे रहे कोविंद को समर्थन सशर्त दिया गया था। यूपीए द्वारा लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को उम्मीदवार बना देने से बसपा की राह आसान हो गई। ऐसे में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का कोई औचित्य नहीं रहा है।

    महागठबंधन की उम्मीद भी बरकरार

    मायावती ने अपने दलित एजेंडे को प्राथमिकता देने के साथ भाजपा विरोधी तेवर को अपनाए रखने का प्रयास भी किया है। मीरा कुमार का समर्थन कर प्रदेश में महागठबंधन की उम्मीद को भी बरकरार रखा। माना जा रहा है कि भाजपा के दलित कार्ड के जवाब में कांग्रेस द्वारा मीरा कुमार को उतारने से गैरभाजपाई दलों में एकता की कोशिशों को भी बल मिलेगा। इसी बीच सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा है कि मीराकुमार का नाम सर्वसहमति से चुना गया है। एनडीए के पास बहुमत है लेकिन विपक्ष एकजुट हुआ है, यह बहुत अच्छी बात बात है।