Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक उदय लाल व उनके भाई बसपा से निष्काषित

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2016 11:03 PM (IST)

    बहुजन समाज पार्टी के वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र से विधायक उदय लाल मौर्य को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण निष्कासित कर दिया गया है।

    लखनऊ (जेएनएन)। बहुजन समाज पार्टी के वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र से विधायक उदय लाल मौर्य को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण निष्कासित कर दिया गया है। विधायक के भाई अनिल मौर्य को भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अनिल मौर्य वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में चंदौली संसदीय सीट से बसपा प्रत्याशी भी थे। विधायक व उनके भाई के पार्टी से निष्कासन की पुष्टि बसपा प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने भी की। पार्टी के जोनल कोआर्डिनेटर राम कुमार कुरील ने बताया कि विधायक व उनके भाई को पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने को लेकर निष्कासित किया गया है। उधर, जिलाध्यक्ष दीपचंद चौधरी ने विज्ञप्ति जारी कर विधायक और उनके भाई को पार्टी से निकाले जाने की सूचना दी। उनका कहना था कि विधायक और भाई पर पार्टी के कई फैसलों को सार्वजनिक करने के आरोप हैं। इस बीच, अनिल मौर्य ने देररात फोन पर बताया कि पार्टी के फैसले की उन्हें अभी जानकारी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner