Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा में भगदड़, सपा में कलह बढऩा तय : कठेरिया

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jun 2016 10:13 PM (IST)

    केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डा. रामशंकर कठेरिया ने गुरुवार को कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोडऩे से बसपा में भगदड़ मचेगी। वहीं सपा में शामिल होने पर सैफई परिवार

    लखनऊ। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डा. रामशंकर कठेरिया ने गुरुवार को कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोडऩे से बसपा में भगदड़ मचेगी। वहीं सपा में शामिल होने पर सैफई परिवार की कलह और अधिक बढ़ जाएगी। बसपा में मौर्य दूसरे नंबर के कद्दावर नेता थे लेकिन सपा में उन्हें यह हैसियत नहीं मिलेगी। सपा में सिर्फ सैफई ब्रांड नेता ही स्वीकार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने पैतृक गांव नगरिया सरावा में पत्रकारों से बातचीत में कठेरिया ने कहा कि स्वामी पिछले विधान सभा चुनावों में ही बसपा छोडऩा चाहते थे, लेकिन बसपा सुप्रीमो के मनाने और डिमांड पूरी होने पर उन्हें पार्टी में रोक लिया गया था। मौर्य के पार्टी छोडऩे से बसपा सुप्रीमो मायावती की मुश्किलें बढऩा लाजमी हैं। बहुत जल्द ढाई दर्जन से अधिक बसपा विधायक पार्टी छोडऩे का मन बना चुके हैं। इनके पार्टी छोड़ते ही बसपा में भूचाल आने जैसी स्थिति बन जायेगी। सपा-बसपा दोनों ही पार्टियों की स्थितियों से प्रदेश की जनता पूरी तरह वाकिफ हो चुकी है। वह अब भाजपा को प्रदेश की कमान सौंपना चाहती है।