Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा मुखिया मायावती जहरीली नागिन: अहमद हसन

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 30 Apr 2016 09:21 PM (IST)

    सपा सम्मेलन में जुटे पार्टी दिग्गजों ने मुसलमानों को भाजपा व मोदी का खौफ दिखाया। बसपा और कांग्रेस से तौबा करने की नसीहत दी। इस दौरान मुसलमानों को विरोधी दलों से आगाह करते-करते वह राजनीतिक शिष्टाचार भूल बसपा मुखिया मायावती को जहरीली नागिन कहने में भी नहीं चूके।

    लखनऊ। चुनावी साल में सियासी मोर्चेबंदी के बीच सपा के जिला अल्पसंख्यक सम्मेलन में जुटे पार्टी दिग्गजों ने मुसलमानों को न सिर्फ भाजपा व मोदी का खौफ दिखाया बल्कि बसपा और कांग्रेस से तौबा करने की नसीहत भी दी। इस दौरान मुसलमानों को विरोधी दलों से आगाह करते-करते वह राजनीतिक शिष्टाचार भूलकर बसपा मुखिया मायावती को जहरीली नागिन तक बोल गए। कहा, बसपा की भाजपा से मिलीभगत है। आज उन्नाव सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सपा सरकार के मंत्री अहमद हसन ने यहां तक कह दिया कि नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना देश की बदकिस्मती है। भाजपा मुसलमानों का भला नहीं होने देना चाहती। वह मुसलमानों में आतंकवाद के नाम पर नफरत फैला रही है। कहा कि भाजपा और बसपा उन लोगों पर जरा भी भरोसा नहीं करती बल्कि उनकी जड़ें काटती है। बसपा मौका परस्त है। कांग्रेस को धोखेबाज बताया और कहा कि उसके कारण ही भाजपा केंद्र में है। सम्मेलन में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष फिदा हुसैन ने कहा कि अल्पसंख्यकों को बड़ी मजबूती के साथ फिरकापरस्त लोगों का विरोध करना होगा। एमएलसी सुनील साजन ने कहा कि अल्पसंख्यकों के खून में देश भक्ति की भावना है, उन्हें इसके लिए किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें