Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेरों से पहले दुल्हन प्रेमी संघ फरार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 06 Feb 2014 11:40 AM (IST)

    लखनऊ। मर्जी के खिलाफ शादी से नाराज दुल्हन आगरा में फेरों से पहले प्रेमी संग फुर्र हो गई। जानक

    लखनऊ। मर्जी के खिलाफ शादी से नाराज दुल्हन आगरा में फेरों से पहले प्रेमी संग फुर्र हो गई। जानकारी होने पर दुल्हन और दूल्हा के लोगों के होश उड़ गए। कल दिन भर समाज की पंचायत चली, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। दुल्हन के परिवारवालों ने रात में हरीपर्वत थाने पहुंचकर प्रेमी के विरुद्ध तहरीर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र का है। बीस वर्षीय रीता और राकेश (बदले नाम) के प्रेम संबंध चल रहे थे। दोनों के एक ही समाज से होने के कारण उन्होंने परिवारवालों से शादी करने को कहा। रीता के परिवारवालों ने इन्कार कर दिया, उसकी शादी शाहगंज में एक युवक से तय कर दी। छह फरवरी को रीता की बारात आनी थी। मंगलवार को वह ब्यूटी पार्लर जाने की कहकर घर से निकली थी। रीता साथ गई परिवार की महिला को चकमा देकर गायब हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया, दुल्हन की बरामदगी को प्रेमी के परिवारवालों को पकड़ा गया। रात भर चली तलाश के बाद भी उनका पता नहीं लगने पर बुधवार दोपहर बस्ती में समाज की पंचायत बैठी। जिसमें दुल्हन के अलावा दूल्हा व प्रेमी के परिवारवाले भी शामिल थे। कई घटे तक चली पंचायत के बाद प्रेमी के परिवारवालों ने दुल्हन की बरामदगी कराने में असमर्थता जताते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए। जिसके बाद दुल्हन के परिवारवालों ने रात में थाने पहुंचकर प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने बताया आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर