महाराष्ट्र और हरियाणा में आ रही हमारी सरकार: कलराज
लखनऊ। केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री कलराज मिश्रा ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में

लखनऊ। केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री कलराज मिश्रा ने कहा कि
महाराष्ट्र और हरियाणा में हमारी सरकार आ रही है। यूपी में हमारा मुकाबला सत्तारुढ़ हल्ला बोल पार्टी से था। उपचुनाव के नतीजों को लेकर पार्टी गंभीर है। संगठन स्तर पर समीक्षा कर खामियां दूर कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि अपेक्षित नतीजे न आने से घबराने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है। चुनावी नतीजों के बाद कुछ नेताओं के विवादित बयानों पर उन्होंने यह कहकर किनारा किया कि जिसने बोला उसी से पूछो। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चरण सिंह का स्मारक बनाने के मसले पर कलराज ने कुछ भी नहीं कहने से परहेज किया। गुरुवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान सभा कक्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत सेमिनार में शामिल होने आए मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने में अधिक जोर दिया। अपने विभाग सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग की योजनाओं व प्रगति के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ग्रामीण एवं शहरी बेरोजगारों का चयन करके रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। यूपी में लगभग 24 लाख बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया गया है। उनमें से चिह्नित करके उपयुक्त लोगों को ऋण उपलब्ध कराकर स्वालंबी बनाया जाएगा। कलराज ने कहा कि सौ दिन कोई मानक नहीं होते हैं। जन धन योजना की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि एक करोड़ 84 लाख लोगों के बैंक खाते तय समय सीमा में खुलने को नया रिकार्ड बताया।
उद्योगों के लिए जापान और जर्मनी का फार्मूला
कलराज ने बताया कि सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम तेजी से स्थापित कराने के लिए नयी नीति बनायी जा रही है। देश के लगभग अस्सी उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत हो चुकी है और मसौदा लगभग तैयार हो चुका है। उद्योगों का पंजीकरण आनलाइन आवेदन करने के 15 दिन में होगा। उन्होंने जापान एवं जर्मनी की तर्ज पर लघु उद्योगों को विकसित करने जैसा प्लान तैयार करने की बात कहीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।