बिहार की किशोरी को फर्रुखाबाद में 50 हजार में बेचा
माजरा भांपकर सहायक स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दारोगा ने किशोरी व युवक दोनों को चौकी में बैठा लिया। किशोरी के परिजनों को सूचना दी गई।
फर्रुखाबाद (जेएनएन)। बिहार की एक किशोरी को युवक को बेच दिया गया। मां की दवा लेने निकली किशोरी को ट्रेन में नशीला पानी पिलाकर बेहोश कर दिया गया। उसे होश आया तो वह एक घर में बंद थी। युवक ने उसे 50 हजार रुपये में खरीदने व उससे शादी करने की बात कही। इस पर किशोरी वहां से किसी तरह भागकर सोमवार को बदहवास हालत में फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसी दौरान उसे तलाशते हुए युवक भी पहुंचा। युवक को देख किशोरी स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में छिप गई। माजरा भांपकर सहायक स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दारोगा ने किशोरी व युवक दोनों को चौकी में बैठा लिया। बिहार पुलिस के माध्यम से किशोरी के परिजनों को सूचना दी गई।
बिहार के नालंदा जिले के थाना आस्थावां के गांव खाजेल होर विगह चकदीन निवासी किशोरी ने आरपीएफ को बताया कि चार दिन पूर्व वह अपनी मां की दवा लेने पटना गई थी। ट्रेन में जिस सीट पर बैठी, उस पर तीन युवक भी बैठे थे। उसने युवकों से पीने को पानी मांगा। पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गई। होश आने पर वह एक युवक के घर पर थी। पूछने पर बताया गया कि युवक से उसकी शादी होने वाली है। इसके लिए वह 70 हजार रुपये खर्च कर चुका है। वह दो दिन से लगातार युवक के घर पर बंद थी।
रविवार रात वह किसी तरह वहां से भाग आई। वहीं चौकी में बैठे युवक ने बताया कि वह मूल रूप से जनपद शाहजहांपुर थाना अल्लाहगंज के गांव निमोह नगला निवासी है। उसने शहर कोतवाली के मोहल्ला बीबीगंज व नगला गुमटी निवासी दो लोगों को शादी करवाने के लिए 50 हजार रुपये दिए थे। रुपये देने के बाद उक्त दोनों ने किशोरी को उसके साथ भेजा था।
शादी के लिए लगभग 20 रुपये के कुछ जेवर व कपड़े भी खरीदे गए हैं। आरपीएफ चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि किशोरी व युवक को चौकी में बैठाया गया है। किशोरी के परिजनों को सूचना दी गई है। परिजनों के आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।