Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिक्स था 'बिग बास' सीजन आठ : अली कुली

    टीवी के रियलिटी शो 'बिग बास' सीजन-8 में वाइल्ड कार्ड से एंट्री पाकर फाइनल तक पहुंचे मुजफ्फरनगर के अली कुली मिर्जा का दावा है कि यह शो पहले से ही फिक्स था। इसमें रेटिंग तथा लोकप्रियता के आधार पर वह विजेता बन रहे थे, लेकिन गौतम को पहले ही विजेता

    By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Tue, 03 Mar 2015 10:54 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर(राशिद अली)। टीवी के रियलिटी शो 'बिग बास' सीजन-8 में वाइल्ड कार्ड से एंट्री पाकर फाइनल तक पहुंचे मुजफ्फरनगर के अली कुली मिर्जा का दावा है कि यह शो पहले से ही फिक्स था। इसमें रेटिंग तथा लोकप्रियता के आधार पर वह विजेता बन रहे थे, लेकिन गौतम को पहले ही विजेता बनाने का फैसला कर लिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियालिटी शो 'बिग बास' में अपने खास अंदाज से लोगों को आकर्षित करने वाले अली कुली मिर्जा मूलत: मुजफ्फरनगर के गांव मुरादपुरा के रहने वाले हैं। शो के बाद मुंबई से पहली मुजफ्फनगर पहुंचे अली कुली मिर्जा ने पूर्व सांसद अमीर आलम के निवास, नजर कालोनी पर बताया कि करीब एक दशक पहले शहर के एसडी पब्लिक स्कूल से 12वीं करने के बाद उन्होंने मुंबई का रुख कर लिया था। काफी संघर्षों के बाद उन्हें 'न्यूयार्क' फिल्म में काम मिला।

    इस दौरान देश-विदेश में हुए स्टेज शो से वह अपनी आवाज का जादू बिखेरते रहे। 2009 में रिलीज हुए उनके म्यूजिकल एलबम का गीत 'तेरे अश्कों से मुझ पर' भी काफी सराहा गया। उनकी फिल्म जेल भी काफी सराही गई। इस दौरान वह वालीवुड फिल्म 'रोअर' की शूटिंग में व्यस्त हो गए। गत 15 अक्टूबर को उन्होंने 'बिग बास' में वाइल्ड कार्ड से एंट्री की थी। अली कुली ने बताया कि उन्होंने अपना करियर पाप सिंगिंग से शुरू किया था और अब वह एक्टिंग में भी हाथ आजमा रहे हैं। संघर्ष कर रहे युवाओं को उन्होंने संदेश दिया कि एक्टिंग में सफलता के लिए टेलेंट के साथ कठिन परिश्रम बड़ी शर्त है। सफलता के पीछे किसी की सपोर्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह तन्हा मुंबई आए जरूर थे, लेकिन इंडस्ट्री में सलमान खान ने उनकी काफी मदद की। स्वीकारा कि बिग बास में वाइल्ड कार्ड से एंट्री दिलाने सलमान खान ने ही दिलाई।