Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत पहुंचेगी भूपति भवन के हक की लड़ाई

    By Edited By:
    Updated: Sun, 07 Sep 2014 11:18 AM (IST)

    लखनऊ। अमेठी के भूपति भवन पर हक के लिए राजघराने में छिड़ी रार अब अदालत पहुंचेगी। पिता डा.संजय ि

    लखनऊ। अमेठी के भूपति भवन पर हक के लिए राजघराने में छिड़ी रार अब अदालत पहुंचेगी। पिता डा.संजय सिंह द्वारा पंचायत की खुली बैठक के औचित्य पर सवाल खड़ा करने के साथ मामला कोर्ट में ले जाने के बयान पर बेटे अनंत विक्रम सिंह ने कहा है कि उनकी इच्छा जरूर पूरी की जाएगी। बकौल अनंत उनके पास अदालत जाने के लिए पहले से ही पर्याप्त साक्ष्य थे लेकिन पिता की मर्यादा बनाए रखने को हिचकते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को रानी गरिमा सिंह का नाम बढ़ाने के लिए बुलाई गई खुली बैठक को लेकर महराज डा. संजय सिंह ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि इस कार्रवाई के लिए ग्राम पंचायत की खुली बैठक उचित फोरम नहीं है और न ही डीएम सक्षम अधिकारी। पूर्व मंत्री डा.संजय सिंह ने मामले को कोर्ट ले जाने को कहा था। इस पर अनंत विक्रम सिंह ने शनिवार को कहा कि उनके पिता की अगर यही इच्छा है तो मामले को कोर्ट में भी ले जाया जाएगा। अनंत ने कहा कि वह अब मा गरिमा की हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। कानूनी राय ली जा रही है। प्रशासनिक व कानूनी दोनों लड़ाई लड़ी जाएगी। हम सभी साक्ष्यों का संकलन कर रहे हैं। कहा कि हमारे पास कानूनी कार्रवाई करने के लिए पूरे साक्ष्य पहले भी थे, लेकिन महाराज की मर्यादा बनाए रखने के लिए इतने समय तक चुप रहे।