अखंडता तोडऩे वालों से रहें सतर्क : योगी
गोरक्षपीठाधीश्वर व भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की अखंडता तोडऩे वालों के प्रति अति सतर्कता आवश्यक है। समय पर यदि इस बीमारी का इलाज नहीं क ...और पढ़ें

लखनऊ। गोरक्षपीठाधीश्वर व भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की अखंडता तोडऩे वालों के प्रति अति सतर्कता आवश्यक है। समय पर यदि इस बीमारी का इलाज नहीं किया गया तो यह जानलेवा हो सकती है। देश के तीन प्रचंड दुश्मन आतंकवाद, अलगाववाद व नक्सलवाद का उपचार भी हिंदू ही कर सकता है। इसके लिए उसे हर हाल में जागृत होना होगा।
बलिया में कल विश्व हिंदू परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान हिंदू धर्म संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धर्मांतरण पर हर हाल में रोक लगेगी और घर वापसी का क्रम अनवरत जारी रहेगा। धर्मांतरण रोकने के लिए हिंदू समाज के लोगों को गांव-गांव में संगठन खड़ा करना होगा। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण पर संसद की कार्यवाही बंद हो जाती है लेकिन भारी संख्या में हिंदुओं को मुसलमान बनाए जाने पर कोई आवाज तक नहीं उठाता। ऐसे तथाकथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं से भी जनता को सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बागी धरती पर आते ही शरीर में अपार ऊर्जा का संचरण होने लगता है। यहां के लोगों में शौर्य-पराक्रम व पौरुष की पराकाष्ठा है। जो बड़े से बड़े संकट को भी झेलने में सक्षम हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।