Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा रामदेव और एनएचएआइ सीजीएम ने की सीएम योगी से मुलाकात

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 29 Mar 2017 08:06 PM (IST)

    योग गुरु बाबा रामदेव और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के चीफ जनरल मैनेजर बीएस सिंगला के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

    बाबा रामदेव और एनएचएआइ सीजीएम ने की सीएम योगी से मुलाकात

    लखनऊ (जेएनएन)। योग गुरु बाबा रामदेव और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के चीफ जनरल मैनेजर बीएस सिंगला के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। बाबा रामदेव ने सीएम के कार्यों की प्रशंसा की और अपनी कुछ मांगें रखी जबकि बीएस सिंगला ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकताएं जानी। 
    सिंगला ने जानी सीएम की प्राथमिकताएं
    मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री से आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के चीफ जनरल मैनेजर डॉ. बीएस सिंगला मिलने गए थे। योगी ने डॉ. सिंगला से अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। योगी ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री से मुलाकात में सिंगला के साथ अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर राज्य में एनएचएआइ की विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति के संबंध में विस्तार से विमर्श किया गया।
    योगी का समय-सीमा और गुणवत्ता पर जोर
    मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्ग निर्माण व रखरखाव वर्तमान सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार की यह मंशा है कि मार्ग निर्माण की प्रत्येक परियोजना निर्धारित समय-सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरी की जाए। मुख्यमंत्री ने एनएचएआइ के अधिकारियों से यह अपेक्षा की कि राज्य में प्राधिकरण की स्वीकृत परियोजनाओं के लिए निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ करवाया जाए। इस मौके पर मुख्य सचिव राहुल भटनागर समेत कई प्रमुख अधिकारी भी मौजूद थे। 
    रामदेव सीएम योगी के घर पहले अतिथि 
    योग गुरु बाबा रामदेव यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले अतिथि के रूप में उनके आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी ने आज ही यहां गृह प्रवेश किया है। दोनों के बीच मुलाकात के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई योगी सीएम बना है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ के कार्यों की तारीफ की और कहा कि उन्होंने दिखा दिया कि एक सीएम क्या कर सकता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ अपराध रोकना और बूचड़खाना बंद करने की बात नहीं है। यूपी को बनाने के लिए क्या कदम उठाए गए यह बात ज्यादा मायने रखती है। वह विकास के लिए समर्पित नजर आते हैं। भविष्य में यूपी सबके लिए एक उदाहरण बनेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें