कांग्रेस से पैसा लेना, बटन हमारे खाने पर ही दबाना
लखनऊ। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अमेठी में कहा कि कांग्रेस पैसा ...और पढ़ें

लखनऊ। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अमेठी में कहा कि कांग्रेस पैसा बांट रही है। उनसे पैसा ले लेना लेकिन बटन हमारे खाने पर ही दबाना। इस दौरान आप प्रत्याशी कुमार विश्वास ने राहुल गांधी की तुलना नीलगाय से कर डाली।
जगदीशपुर के रामलीला मैदान में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की 49 दिन की सरकार ने वह सब कुछ कर दिखाया जो कांग्रेस अमेठी में 40 साल में नहीं कर सकी। उन्होंने कहा, मायावती व मुलायम ने अपने-अपने क्षेत्रों का विकास कर दिया, लेकिन राहुल अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर सके। उनकी नीयत ही ठीक नहीं है। नरेंद्र मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं। उनको अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ना चाहिए था। मां-बेटे के हारने पर देश स्वयं ही कांग्रेस मुक्त हो जाता। डा.कुमार विश्वास ने भी तंज कसे। कहा कि अमेठी के लोग नीलगाय और राहुल से पीड़ित हैं। एक खेत चर रहा है दूसरा अमेठी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।