Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुआ के इशारे पर सीएम करा रहे दलित उत्पीडऩ : कठेरिया

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2016 08:24 PM (IST)

    पूर्वमंत्री राम शंकर कठेरिया ने सपा और बसपा में मिलीभगत बताया और कहा कि बुआ (मायावती) के इशारे पर सीएम दलितों का उत्पीडऩ करा रहे हैं।

    लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और आगरा के भाजपा सांसद प्रोफेसर राम शंकर कठेरिया ने सपा और बसपा में मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा है कि बुआ (मायावती) के इशारे पर सीएम दलितों का उत्पीडऩ करा रहे हैं। मायावती दलितों के एक मुश्त वोट के लिए चाहती हैं कि उनका उत्पीडऩ हो। वह दलितों को अपना गुलाम समझती हैं। भाजपा दलितों की असली हितैषी है और सामान्य सीटों पर भी दलित उम्मीदवार उतार सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती उत्तर प्रदेश के दलितों के लिए दैवीय आपदाः कठेरिया

    प्रोफेसर कठेरिया शुक्रवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सूबे की कानून-व्यवस्था को बदहाल बताते हुए कठेरिया ने कहा कि मायावती गुजरात के ऊना में तो चली गईं लेकिन प्रदेश में दलितों के किसी भी उत्पीडऩ में उनका बयान तक नहीं आया। मायावती समझती हैं कि वह दलितों का वोट पा जाएंगी लेकिन इस बार दलितों में जागरूकता बढ़ी है। भाजपा के साथ सामंजस्य और संपर्क भी बढ़ा है। विकास और निवेश के क्षेत्र में सपा सरकार को जीरो बताते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि बसपा में भगदड़ मच जाने से मायावती भयभीत हैं।

    हमने कई बार जीता मायावती का दिल: कठेरिया

    दयाशंकर प्रकरण से क्षति के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो इसका संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई की लेकिन बसपा के लोगों ने जिस तरह शर्मनाक बयान दिए और मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें बचाए जाने से उनकी मिलीभगत जगजाहिर हो गई है। गुजरात के दलित उत्पीडऩ को कठेरिया ने कांग्रेस की साजिश करार दिया। कहा कि दलित बस्तियों में भाजपा के सांसद और मंत्री कार्यकर्ता की हैसियत से जा रहे हैं। प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा से दलितों की नाराजगी के सवाल को उन्होंने दरकिनार करते हुए कहा कि अंबेडकर के पंचतीर्थ की प्रक्रिया भाजपा सरकार ने शुरू की है।

    जवाहर बाग कांड की मुखिया प्रदेश सरकार: कठेरिया