हरदोई जिला कारागार में लगातार दूसरे दिन कैदी की मौत
हरदोई जिला कारागार में कैदियों की मौत का सिलसिला जारी है। कल के बाद आज फिर एक कैदी की मौत हो गई। हरदोई जिला कारागार में हत्या के साथ दुष्कर्म के मामले में निरुद्ध बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के विचाराधीन बंदी पप्पू (40) की आज मौत हो गई।
लखनऊ। हरदोई जिला कारागार में कैदियों की मौत का सिलसिला जारी है। कल के बाद आज फिर एक कैदी की मौत हो गई। हरदोई जिला कारागार में हत्या के साथ दुष्कर्म के मामले में निरुद्ध बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के विचाराधीन बंदी पप्पू (40) की आज मौत हो गई। पप्पू को सीने में दर्द की शिकायत पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।
इससे पहले कल विचाराधीन बुजुर्ग बंदी की बीमारी के चलते मौत हो गई। बघौली थाना क्षेत्र निवासी बंदी दुष्कर्म के आरोप में एक अप्रैल 2015 से बंद था। कल परसों जेल में हालत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और कल उसकी मौत हो गई। बघौली थाना क्षेत्र के सहोरिया बुजुर्ग निवासी छोट्टा (69) जेल में बंद था। छोट्टा पर गांव की ही एक बच्ची से दुष्कर्म का आरोप था। 31 मार्च 2015 को पुलिस ने छोट्टा को गिरफ्तार किया था। एक अप्रैल से जेल में बंद था। जेलर एलपी ङ्क्षसह ने बताया कि बघौली थाना क्षेत्र के सहोरिया बुजुर्ग निवासी छोट्टा विचाराधीन बंदी के तौर पर निरुद्ध था। 14 सितंबर को उनको सांस फूलने की बीमारी के चलते तबियत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें कारागार के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान तबियत अधिक बिगडऩे पर मेडिकल काजेल लखनऊ में भी भर्ती कराया गया था। परसों छोट्टा की अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर छोट्टा के पुत्र रमेश और महेश भी चिकित्सालय पहुंच गए। रमेश का कहना है कि उनके पिता को सांस की बीमारी थी। चिकित्सालय प्रशासन की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।