Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज, गर्वनर से मिले सीएम अखिलेश

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2016 11:34 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दिन में राज्यपाल राम नाईक से भेंट की। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव एक-दो दिन में अपने मंत्रिमंडल का एक ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दिन में राज्यपाल राम नाईक से भेंट की। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव एक-दो दिन में अपने मंत्रिमंडल का एक और विस्तार करेंगे।

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज दिन में अचानक राज्यपाल राम नाईक से मिलने राजभवन पहुंचे। उन्होंने इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल राम नाईक को मथुरा कांड और कैराना मामले में विस्तार से बताया। इस मुलाकात को जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- देहरादून में यूपी के कबीना मंत्री के भवन निर्माण पर रोक

    विस्तार में उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में निर्वाचित विधान परिषद के सदस्यों को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। अभी भी अखिलेश मंत्रिमंडल में चार मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है। इससे पहले आज दिन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव के आवास पर जाकर उनके मुलाकात की थी। यह मुलाकात 45 मिनट तक चली थी।