Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'घर' में ही होने लगी सांसद राहुल गांधी की खोज

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 24 Mar 2015 06:13 PM (IST)

    लंबे समय से लापता कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तलाश अब तो 'घर' में भी होने लगी है। अमेठी को अपने लोकप्रिय सांसद की तलाश है। राहुल गांधी की गुमशुदगी के कुछ पोस्टर अमेठी के रेलवे स्टेशन पर भी लगे हैं। इनमें सांसद राहुल गांधी की गुमशुदगी की सूचना

    लखनऊ। लंबे समय से लापता कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तलाश अब तो 'घर' में भी होने लगी है। अमेठी को अपने लोकप्रिय सांसद की तलाश है। राहुल गांधी की गुमशुदगी के कुछ पोस्टर अमेठी के रेलवे स्टेशन पर भी लगे हैं। इनमें सांसद राहुल गांधी की गुमशुदगी की सूचना के साथ ही अमेठी की समस्याओ का भी जिक्र है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद का रेल तथा बजट सत्र बीतने के बाद भी कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कोई खबर न मिलने से लोग परेशान हो गये हैं। करीब एक माह से उनकी कोई खबर न मिलने से उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तो पिछले हफ्ते उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगे थे, लेकिन आज तो उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी के लोगों के भी सब्र का बांध टूट गया। अमेठी के लोगों ने गुमशुदगी की सूचना देने के लिए सबसे उचित स्थान माने जाने वाले रेलवे स्टेशन पर ही सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर चस्पा कर दिये हैं।

    सांसद राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से कहां गायब हैं, यह न तो न कांग्रेस पार्टी पार्टी को मालूम है और न ही उस अमेठी के लोगों को जिसको राहुल गांधी अपना घर बताते हैं। अमेठी के मतदाता उनको लेकर काफी परेशान हैं। आज दोपहर कुछ लोगो ने अमेठी रेलवे स्टेशन पर गुमशुदा राहुल गांधी को खोजने के लिए पोस्टर लगा दिया है।