Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक लाइनों में हुई मौत पर अाश्रितों को दो-दो लाख देगी अखिलेश सरकार

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Wed, 07 Dec 2016 03:32 PM (IST)

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बैंकबंदी से हुई मौत में पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख का मुआवजा देंगे। लोगों की मौत पर सरकार ने जताया दुख जताते हुये मुआावजा देने का एेलान किया है।

    लखनऊ (जेएनएन)। नोटबंदी को लेकर लाइन मे लगे जिन लोगो की मौत हुई है मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उन पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख का मुआवजा देंगे। लोगों की मौत पर सरकार ने जताया दुख जताते हुये मुआावजा देने का एेलान किया है। जबकि अलीगढ़ की श्रीमती रज़िया के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिजन को ‘मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष’ से पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। प्रदेश में नोट बंदी के बाद बैंकों एवं एटीएम की कतार में नोट बदलवाने में लगे आर्थिक रूप से कमजोर अन्य सभी मृतकों के परिजनों को भी परीक्षणोपरान्त 02-02 लाख रुपए की आर्थिक सहायता ‘मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष’ से दी जाएगी।
    गौरतलब है कि नोट बंदी के बाद श्रीमती रज़िया अपने कारखाने से मजदूरी के रूप में प्राप्त 500-500 के 06 नोट बदलवाने के लिए अपने नज़दीकी बैंक में लगातार तीन दिन तक कोशिश करती रहीं, परन्तु वह नोट बदलने में सफल नहीं हो पायीं। इस पर आर्थिक रूप से कमजोर श्रीमती रज़िया ने दुःखी होकर अपने आप को आग लगा ली थी जिसकी बाद में मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नोट बंदी के बाद बैंकों एवं एटीएम की कतार में नोट बदलवाने में लगे लोगों की मृत्यु को दुःखद बताते हुए कहा है कि जनता को अपने ही पैसे के लिए बैंकों एवं ए0टी0एम0 की लाइन में लगने के बावजूद सफलता न मिल पाना अत्यन्त कष्टप्रद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- आज काशी में केजरीवाल नोटबंदी पर उठाएंगे सवाल

    यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट में सुनवाईः नरेंद्र मोदी को नहीं पता थी अपनी पत्नी की संपत्ति

    यह भी पढ़ें- नकदी संकट : कड़ाके की ठंड में भी सुबह से बैंकों के बाहर जमा हो गये लोग

    यह भी पढ़ें- यूपी में आफत का कोहरा, गलन भी बढ़ी, धूप गायब, ठंड से दो मरे

    यह भी पढ़ें- नोटबंदीः किसी ने बैंक खाते में डाल दिए 57 लाख रुपए, तहरीर

    यूपी चुनाव की तैयारी में भाजपा, बड़े चेहरों के साथ रवाना हुए 200 परिवर्तन संदेश रथ