Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौमी एकता दल के विलय पर अखिलेश के तेवर ढीले, स्वामी प्रसाद को सराहा

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jun 2016 02:01 PM (IST)

    कैबिनेट बैठक के बाद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में विलय पर सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि विलय का फैसला पार्टी का निर्णय है।

    लखनऊ (जेएनएन)। कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में विलय पर आज मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अखिलेश यादव के तेवर ढीले पड़ गये हैं। कैबिनेट की बैठक के बाद आज अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दमदार नेता बताकर उनकी क्षमता को सराहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट बैठक के बाद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में विलय पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि विलय का फैसला पार्टी का निर्णय है।

    यह भी पढ़ें- गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का सपा में विलय

    मुख्तार अंसारी को लेकर नाराजगी पार्टी का अंदरूनी मामला है। अब पार्टी जो भी फैसला करेगी उसे सभी को मानना पड़ेगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी का मुद्दा मीडिया ने उछाला है। इसको लेकर पार्टी में कोई मतभेद नहीं है।

    परसों जौनपुर में मुख्यमंत्री ने कहा था कि किसी भी दल के विलय की फिलहाल तो समाजवादी पार्टी को जरूरत नहीं है। कल इसी प्रकरण पर उनकी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ महासचिव शिवपाल यादव के साथ दो बार मुलाकात भी हुई थी। आज उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला सभी बातों से ऊपर है।

    यह भी पढ़ें- कौमी एकता दल पर समाजवादी संग्राम, सीएम-मुलायम से मिले शिवपाल

    मुख्तार अंसारी के प्रकरण माहौल हल्का करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्तार की बात छोडिय़े और अब तो स्वामी प्रसाद मौर्य की बात कीजिए। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर बहुत अच्छा काम किया है। वह एक बड़े कद के नेता हैं। वह काफी अच्छे नेता है, लेकिन गलत दल में काम कर रहे थे। बहुजन समाज पार्टी को छोडऩे छोडऩे का काम काम तो उनको काफी पहले करना चाहिए था। वह काफी बड़ी क्षमता वाले नेता है, बसपा में उनके कद का सही प्रयोग नहीं हो पा रहा था। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या से हमारे अच्छे संबंध हैं। सीएम अखिलेश यादव के इस बयान के बाद एक बार फिर अटकलें तेज हो गई हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्या समाजवादी पार्टी में जल्द ही शामिल हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा से नाता तोड़ा, मायावती पर जड़ा टिकट बेचने का आरोप

    अखिलेश यादव ने कहा कि आज हमने हमने आज जनता से जुड़ी तमाम मांगों पर कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी है। अब उत्तर प्रदेश के ऊपर सभी की नजर है। समाजवादी पार्टी ने घोषणा पत्र को चार वर्ष में ही लागू कर दिया है। अब विपक्षियों के पास कोई भी मुद्दा नहीं है। समाजवादियों को जनता ने समर्थन दिया है। समाजवादी पार्टी के लोग जनता के भरोसे पर खरे उतरे हैं।

    यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य पुराना दल बदलू और मुलायम का साथी : मायावती

    उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की गोमती, यमुना व वरुणा नदी देश के लिए उदाहरण बनेगी। वाराणसी में वरुणा नदी की सफाई का काम जारी है, जल्दी ही वृंदावन में यमुना के घाटों पर काम शुरू किया जाएगा। अब प्रदेश में अल्पसंख्यक बेटी को 20 हजार शादी अनुदान मिलेगा। इसके साथ ही लखनऊ के कुकरैल को बॉयोडायवर्सिटी के रुप मे विकसित किया जाएगा।

    कैबिनेट बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश के ऊपर सभी की नजर है। समाजवादी पार्टी ने घोषणा पत्र को चार वर्ष में ही लागू कर दिया है। अब विपक्षियों के पास कोई भी मुद्दा नहीं है। समाजवादियों को जनता ने समर्थन दिया है। समाजवादी पार्टी जनता के भरोसे पर खरा उतरी है।