Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैराना मामले में अखिलेश सरकार को लेनी चाहिए ज़िम्मेदारी : किरन रिजीजू

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2016 04:57 PM (IST)

    केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कैराना में जो कुछ भी हो रहा है, उसकी जिम्मेदारी अखिलेश सरकार को लेनी चाहि

    लखनऊ (वेब डेस्क)। इलाहाबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कैराना का मुद्दा छाया हुआ है। कई केंद्रीय मंत्रियों ने इस मामले में बयान दिये। वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कैराना में जो कुछ भी हो रहा है, उसकी जिम्मेदारी अखिलेश सरकार को लेनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोगों को उनके ही गांव में, देश में घर छोडऩे के लिए मजबूर किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजीजू ने कहा अगर लोगों को अपना गांव छोड़कर जाना पड़ रहा है तो राज्य सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यदि राज्य सरकार केंद्री से मदद चाहती है तो हम निश्चित तौर पर तैयार हैं। उनका कहना था कि राज्य सरकार को बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कदम उठाना चाहिए। गुंडागर्दी, दुश्मनी, लूट की घटनाएं पूरे प्रदेश में हो रही हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी कहा कि कैराना में जो कुछ भी हो रहा है वह राज्य सरकार के असफल होने का सबसे बड़ा गवाह है।

    पक्ष-विपक्ष: कैराना पर बीजेपी और सपा आमने-सामने

    इससे पहले बाल एवं महिला विकास मंत्री मेनका गांधी ने भी उस मुद्दे को उठाते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि कैराना को लेकर कुछ दिन पहले ही बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर दावा किया था। उस इलाके में हिंदू अल्पसंख्यक हैं। उनको सताया जा रहा है जिसकी वजह से सैकड़ों परिवार अपना घर छोड़कर चले गए हैं।

    comedy show banner