पार्टी में जैसा चल रहा है वैसा चलने दो भूकंप मत लाओः अखिलेश
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एटा में प्रदेशवासियों को रिकार्ड 52 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की बिजली परियोजनाओं की सौगात दी साथ ही मोदी सरकार को जमकर कोसा।
एटा (जेएनएन)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज एटा के मलावन में 1320 मेगावाट के थर्मल पावर प्लान्ट का शिलान्यास किया। इस दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। यहां उन्होंने सपा में गुटबाजी पर कहा कि जैसा चल रहा है वैसा चलने दो, भूकंप मत लाओ।
पैसा बंद करने से क्या कालाधन आया? क्या भ्रष्टाचार रुका? कैशलेस इकोनोमी के नाम पर बेवकूफ बनाया गया।
अच्छे दिन वालों ने पैसे बंद करके पूरे देश को उलझाया। नोटबंदी से गरीब किसानों और मजदूरों का नुकसान हुआ। स्मार्ट फोन के लिए 1 करोड़ लोग करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, समाजवादियों ने 21 हजार करोड़ रुपए की सड़क पूर्वांचल को दी। 100 नंबर के माध्यम से लोगों को मदद मिल रही, आने वाले समय में किसान के जानवर का इलाज घर पर होगा। कहा पैसा बंद करने से क्या कालाधन आया,क्या भ्रष्टाचार रुका,कैशलेस इकॉनामी के नाम पर बेवकूफ बनाया गयापैसे बंद करके पूरे देश को उलझाया,अच्छे दिन वालों ने,नोटबंदी से गरीब किसान और मजदूर का नुकसान हुआ।
पढ़ें-मुख्यमंत्री अखिलेश आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की रखेंगे आधारशिला
अपने काम भी गिनाये
स्मार्ट फोन के लिए 1 करोड़ लोग करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन,समाजवादियों ने 21 हज़ार करोड़ की सड़क पूर्वांचल को दी। 100 नंबर के माध्यम से लोगों को मदद मिल रही,आने वाले समय में किसान के जानवर का इलाज घर पर होगा। समाजवादी पेंशन,लोहिया आवास दिया,गांव गांव सपा सरकार ने एम्बुलेन्स पहुंचाई,अब 5 से 20 मिनट में पहुँचती है पुलिस। बिजली के क्षेत्र में लगातार किया जा रहा है सुधार,दोबारा सरकार बनने पर हर गाँव में 24 घंटे बिजली देंगे। ज़्यादा बिजली होगी तब होगा गांव-गांव तक विकास,BJP ने पिछले चुनाव में 24 घंटे बिजली का वादा किया था। लखनऊ में सबसे कम समय में मेट्रो चलाई,युवाओं को नौकरी देने का काम किया।
पढ़ें- यूपी चुनाव में पहली बार प्रयोग होगा ई-पोस्टल बैलट
लोकार्पण-शिलान्यास
परियोजना लागत(रु. करोड़ में)
ø 1320 मेगावाट की जवाहरपुर तापीय परियोजना - 10566.00
ø 1320 मेगावाट की जवाहरपुर तापीय परियोजना -10416.00
ø 660 मेगावाट की हरदुआगंज वि. परियोजना में प्रदूषण नियंत्रण यंत्र- 574.00
ø अनपरा डी परियोजना की 500 मेगावाट की 7वीं यूनिट का लोकार्पण- 3900.00
ø ललितपुर तापीय परियोजना की 1320 मेगावाट की दो यूनिटों का लोकार्पण - 11000.00
ø बारा तापीय परियोजना की 1320 मेगावाट की दो यूनिटों का लोकार्पण - 10340.00
ø बारा-मैनपुरी ट्रांसमिशन परियोजना के तहत उपकेंद्र व लाइनों का लोकार्पण - 1900.00
ø मैनपुरी-ग्रेटर नोएडा ट्रांसमिशन परियोजना के तहत उपकेंद्र व लाइनों का लोकार्पण - 2100.00
ø 400, 220, 132 केवी के उपकेंद्रों का लोकार्पण - 1640.76
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।