Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वीसी के बयान के खिलाफ एबीवीपी, पुतला फूंका

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2016 10:56 PM (IST)

    इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति के बयान के खिलाफ आज छात्रों ने उनका पुतला फूंका। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने वीसी के सांसद तथा मंत्री के खिलाफ बयान पर उनका पुतला फूंका।

    लखनऊ। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रतन लाल हांगलू बुधवार को सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने रहे। प्रदेश भाजपाध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने वीसी के मंगलवार को दिए गए बयान की निंदा की। कहा उनसे ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी। वीसी के इस बयान से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बैनर तले छात्रों ने वीसी का पुतला फूंकने के बाद जमकर नारेबाजी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने भी कुलपति के बयान को समझ से परे बताया। कहा कि छात्रहित में मंत्रालय का हस्तक्षेप अनुचित नहीं कहा जा सकता।विश्वविद्यालय के पीजी एंट्रेंस में ऑनलाइन के साथ आफलाइन की मांग को लेकर छात्र संगठन आंदोलनरत थे। आमरण अनशन तक चला। छात्रों के बड़े वर्ग की नाराजगी देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विश्वविद्यालय को निर्देश दिया कि वह आफलाइन का भी विकल्प रखें। इस आशय के निर्देश पर कुलपति ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में नाराजगी जताई थी। यहां तक कह दिया था कि अगर मंत्रालय उनके कामकाज से खुश नहीं है तो उन्हें हटाकर किसी सांसद या नेता को कुलपति बना दें। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व फूलपुर से सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि वीसी को इस तरह की गैर जिम्मेदाराना बात नहीं करनी चाहिए। उनके आरोपों पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय अपना पक्ष रखेगा। उधर कौशांबी के सांसद व विश्वविद्यालय में पीजी एंट्रेस मसले पर आंदोलन के मद्देनजर बनी भाजपा की कमेटी के सदस्य विनोद सोनकर ने कहा कि जिसका जो काम है, वह वही करेगा। छात्रों की आपत्तियां जायज थीं, यही फीडबैक हमने सरकार तक पहुंचाया। हमने अपना काम किया। अब कुलपति क्या और क्यों कह रहे हैं, यह समझ से परे है।

    वीसी पर भड़की अभाविप, फूंका पुतला

    नेता या सांसद को इविवि का कुलपति बनाने संबंधी अपने बयान के बाद प्रो.हांगलू छात्रों के भी निशाने पर आ गए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बैनर तले छात्रों ने वीसी का पुतला फूंकने के बाद जमकर नारेबाजी की। छात्रसंघ भवन पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कुलपति को तानाशाह बताया। कहा कि वह गरीब और ग्रामीण परिवेश से आए छात्रों का हक मारना चाहते थे। उनका अडिय़ल रुख अभी भी कायम है। इसीलिए वह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के हस्तक्षेप पर वह नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। छात्रसंघ उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कुलपति पर साजिश रचने का आरोप लगाया। परिषद के महानगर उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्र ने भी प्रो.हांगलू के बयान की निंदा की।