Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणतंत्र दिवस परेड की झांकी में पॉलीथिन प्रतिबंध का संदेश

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jan 2016 05:59 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश की राजधानी में इस बार की गणतंत्र दिवस परेड की झांकी का एक और आकर्षण पॉलीथिन से होने वाले नुकसान का संदेश देता नृत्य होगा। सीएमएस महानगर के बच्चों ने पॉलीथिन से होने वाले नुकसान को जीवंत कर किया।

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में इस बार की गणतंत्र दिवस परेड की झांकी का एक और आकर्षण पॉलीथिन से होने वाले नुकसान का संदेश देता नृत्य होगा। सीएमएस महानगर के बच्चों ने पॉलीथिन से होने वाले नुकसान को जीवंत कर किया। इसके अलावा १०० नंबर पर आने वाली पुलिस के बारे में सीएमएस गोमतीनगर के बच्चों ने डायल १०० थीम पर प्रदर्शन किया। शहर को मिली जनेश्वर मिश्र पार्क, मेट्रो और १०९० जैसी सौगात को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी में बखूबी दर्शाया गया। जबकि वन विभाग की झांकी में पर्यावरण संरक्षण और बेटी बढ़ाओ वृक्ष लगाओ का संदेश दिया गया। विधान भवन के सामने तार नीचा होने के कारण कुछ झांकियां फंसी रहीं। उत्रर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड, अमीनाबाद इंटर कॉलेज, पर्यटन निदेशालय, लखनऊ विकास प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग, उप्र सिंधी अकादमी, मुख्य निर्वाचन कार्यालय इरम एजूकेशनल सोसाइटी और सिटी मांटेसरी स्कूल की झांकियां अपना संदेश देनेे में कामयाब रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें