Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बब्बर शेरों का जोड़ा पहुंचा इटावा लायन सफारी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Apr 2014 09:48 PM (IST)

    गौरव डुडेजा, इटावा : प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट लॉयन सफारी में शेरों के आने का

    लखनऊ । प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट लॉयन सफारी में शुक्रवार को बब्बर शेरों का एक जोड़ा पहुंच गया। लखनऊ चिड़ियाघर से लाए गए शेरों के जोड़े को सफारी के ब्रीडिंग सेंटर में अभी अलग-अलग रखा गया है।

    लखनऊ चिड़ियाघर से चिकित्सक डा.उत्कर्ष शुक्ला व जू कीपर मुबारक अली के साथ मनन व कुमारी के शेरों के जोड़े को बेहद गोपनीय तरीके से सफारी में लाया गया। वन विभाग ने बतौर कीपर फिलहाल मुबारक अली को यहां तैनात किया है। मनन व कुमारी मुबारक अली से काफी हिले हुए हैं। जिसके चलते ही उन्हें यहां भेजा गया है। लायन सफारी के चिकित्सक कुलदीप द्विवेदी भी उनके साथ थे। शुक्रवार को प्रमुख सचिव वाइल्ड लाइफ रूपक डे के साथ चंबल सेंचुरी के डीएफओ अनिल पटेल, वार्डेन गुरमीत सिंह, रेंजर सुरेश सिंह राजपूत व डीएफओ इटावा मानिक चंद्र यादव ने भी मनन व कुमारी को रखे जाने की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। लायन सफारी के निदेशक केके सिंह भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनन और कुमारी के लिए 20 से 30 दिन का समय क्वेरन टाइन (नई जगह पर मानवीय लोगों से दूर रहना) का निर्धारित किया गया है। सेंट्रल जू अथॉरिटी के निर्देशों के क्रम में सिवाय जू कीपर के कोई भी व्यक्ति शेरों के आसपास नहीं जा पाएगा। मनन व कुमारी को सफर में थकान के चलते पहले दिन चार-चार किलो चिकन दिया गया है। हालांकि इनकी खुराक 10 व 12 किलो प्रतिदिन की है।