डग्गामार वाहन ने तीन महिलाओं को रौंदा
लखनऊ। गजरौला में आज सुबह गजरौला-हसनपुर मार्ग पर डग्गामार वाहन ने मार्निंग वॉक पर निकलीं उत्तरा

लखनऊ। गजरौला में आज सुबह गजरौला-हसनपुर मार्ग पर डग्गामार वाहन ने मार्निंग वॉक पर निकलीं उत्तराखंड में जज की बहन एवं मा समेत तीन महिलाओं को रौंद दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवारवाले बिना पुलिस की कार्रवाई के शवों को घर ले गए। हादसे की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई है।
गजरौला के पूर्व चेयरमैन सिराज खा के बेटे इमरान उत्तराखंड के हरिद्वार में सिविल जज जूनियर डिवीजन हैं। इनका परिवार अल्लीपुर चौपला में रहता है। आज सुबह करीब छह बजे जज की बहन गुड़िया (25) मा इस्ता खान (52) मार्निंग वाक पर निकली थीं। उनके साथ मुहल्ला सुल्ताननगर निवासी फरीद बेगम पत्नी गुफ्तान खा (40) व शमीना पत्नी आबिद निवासी मुहल्ला अल्लीपुर चौपला भी थी। उमंग डेयरी के सामने पीछे से तेज रफ्तार डग्गामार वाहन इस्ता खा, गुड़िया व फरीद बेगम को रौंद दिया है। तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया किन्तु परिजन बिना किसी कार्रवाई के ही लाशें अपने साथ ले गए। डग्गामार वाहन का चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। हादसे की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई थी। परिजनों में कोहराम मचा था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।