Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डग्गामार वाहन ने तीन महिलाओं को रौंदा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 19 Nov 2013 11:15 AM (IST)

    लखनऊ। गजरौला में आज सुबह गजरौला-हसनपुर मार्ग पर डग्गामार वाहन ने मार्निंग वॉक पर निकलीं उत्तरा

    Hero Image

    लखनऊ। गजरौला में आज सुबह गजरौला-हसनपुर मार्ग पर डग्गामार वाहन ने मार्निंग वॉक पर निकलीं उत्तराखंड में जज की बहन एवं मा समेत तीन महिलाओं को रौंद दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवारवाले बिना पुलिस की कार्रवाई के शवों को घर ले गए। हादसे की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजरौला के पूर्व चेयरमैन सिराज खा के बेटे इमरान उत्तराखंड के हरिद्वार में सिविल जज जूनियर डिवीजन हैं। इनका परिवार अल्लीपुर चौपला में रहता है। आज सुबह करीब छह बजे जज की बहन गुड़िया (25) मा इस्ता खान (52) मार्निंग वाक पर निकली थीं। उनके साथ मुहल्ला सुल्ताननगर निवासी फरीद बेगम पत्‍‌नी गुफ्तान खा (40) व शमीना पत्‍‌नी आबिद निवासी मुहल्ला अल्लीपुर चौपला भी थी। उमंग डेयरी के सामने पीछे से तेज रफ्तार डग्गामार वाहन इस्ता खा, गुड़िया व फरीद बेगम को रौंद दिया है। तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया किन्तु परिजन बिना किसी कार्रवाई के ही लाशें अपने साथ ले गए। डग्गामार वाहन का चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। हादसे की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई थी। परिजनों में कोहराम मचा था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर