संगम किनारे विकसित होगी औद्योगिक टाउनशिप
लखनऊ (जाब्यू)। अमृतसर से कोलकाता तक प्रस्तावित पूर्वी औद्योगिक गलियारे में अर्ली बर्ड प्रोजेक्ट के तौर

लखनऊ (जाब्यू)। अमृतसर से कोलकाता तक प्रस्तावित पूर्वी औद्योगिक गलियारे में अर्ली बर्ड प्रोजेक्ट के तौर पर प्रस्तावित इलाहाबाद विनिर्माण क्लस्टर में 1470 एकड़ पर औद्योगिक टाउनशिप प्रस्तावित है। इसमें 32 प्रतिशत क्षेत्र औद्योगिक, 24 प्रतिशत आवासीय, 16 प्रतिशत हरित पट्टी, नौ प्रतिशत से अधिक संस्थाओं के लिए और शेष भाग मिश्रित उपयोग, परिवहन तथा नागरिक सेवाओं के लिए होगा।
इलाहाबाद में संगम के किनारे प्रस्तावित नई एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप परियोजना के डिजाइन पर बुधवार को हुए एक प्रस्तुतिकरण के दौरान प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग डॉ.सूर्य प्रताप सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस टाउनशिप में विश्व स्तरीय अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जाएगा जिसमें शून्य उत्प्रवाह प्रणाली (जीरो डिस्चार्ज), जल-संरक्षण, ऊर्जा स्वनिर्भरता और उत्कृष्ट परिवहन सुविधाएं, बस स्टेशन व साइकिल ट्रैक भी होंगे। प्रमुख सचिव के मुताबिक विनिर्माण क्लस्टर के लिए 2500 एकड़ जमीन की जरूरत होगी जिसमें से 1200 एकड़ उपलब्ध है। क्लस्टर को अर्ली बर्ड प्रोजेक्ट के तौर पर केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद परियोजना के लिए शेष भूमि का प्रबंध किया जाएगा।
उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक मनोज सिंह ने बताया कि इस टाउनशिप का विकास यूपीएसआइडीसी द्वारा किया जाएगा जिसके लिए भूमि के प्रबंध व हस्तांतरण आदि में तेजी लाई जा रही है। प्रस्तुतिकरण के दौरान मौजूद इलाहाबाद के सासद कुंवर रेवती रमण सिंह ने प्रस्तावित टाउनशिप में संस्थागत भूमि की हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग की। उन्होंने इलाहाबाद में एक रिंग-रोड के निर्माण पर भी जोर दिया। विदेशी निवेशकों को इलाहाबाद में अपनी औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए आमंत्रित करने का सुझाव भी दिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।