एसओ हत्या कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
...और पढ़ें

इलाहाबाद : बारा थानाध्यक्ष राजेन्द्र द्विवेदी की 14 जून को गोली मारकर हत्या करने में मुख्य आरोपी अमित तिवारी उर्फ कल्लू अंतत: गुरुवार की रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कल्लू के साथ उसके तीन अन्य साथियों राजा पाण्डेय, रवि मद्रासी और अजय को भी गिरफ्तार किया गया है।
शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में एसएसपी मोहित अग्रवाल ने बताया कि इन सभी बदमाशों को धूमनगंज थाना क्षेत्र स्थित नेहरू पार्क के पास से पकड़ा गया है। धरपकड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। इनके पास से दो पिस्टल, दो तमंचा और एक दर्जन से ज्यादा कारतूस बरामद हुए। वह कार भी बरामद कर ली गयी है, जो हत्या के दिन बारा से लूटी गई थी।
गौरतलब है कि बारा में तैनात एक कंपाउंडर से लूटी गई कार को बरामद करने के लिए बदमाशों का पीछा करने के दौरान तत्कालीन थानाध्यक्ष राजेन्द्र द्विवेदी की शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहरिया के पास लेदर गांव में हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद फरार इन सभी बदमाशों पर 15-15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। क्राइम ब्रांच टीम ने 20 जून को आदेश यादव और पवन मालवीय को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी कल्लू तिवारी एंड कंपनी फरार चल रहे थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।