Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

    By Edited By:
    Updated: Fri, 24 Jan 2014 11:39 PM (IST)

    निघासन (लखीमपुर) : निघासन थाना क्षेत्र में एक अधेड़ महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया हैं। पीड़ित महिला ने थाने में लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। एसओ ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र की एक अधेड़ महिला ने बताया कि वह वर्ष 2009 में जमीन खरीदकर अपने पति के साथ परिवार का पालन पोषण कर रही है। 23 जनवरी की देर रात गांव के ही पांच लोग उसके घर में घुस गए और पति से गाली गलौज करने लगे। इस दौरान उक्त दबंगों ने दो लाख रूपये की मांग कि और रुपये मिलने पर छोड़ने की बता कही। इस पर उन लोगों ने दबंगों का विरोध किया और भिड़ गए। इससे बौखलाए दबंगों ने महिला को पकड़ लिया और कमरे में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद उक्त दबंग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित महिला ने पति संग थाने पहुंचकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया और पांच लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया। एसओ निघासन ने मामले की जांच कराकर न्याय का आश्वासन दिया। एसओ आरपी यादव ने बताया कि दोनों पक्षों में मकान का विवाद है, एक पक्ष ने मकान की रजिस्ट्री करवाई है और दूसरे पक्ष ने नोटरी करवाई है। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर