Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली से लाकर रचाई शादी, दबाव पर थाने के सामने छोड़ भागा प्रेमी

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Thu, 20 Apr 2017 07:51 PM (IST)

    युवती ने पहले तो अपने गैर धर्म के प्रेमी संग निकाह करने के लिए धर्म परिवर्तन किया प्रेमी को तलाशते पुलिस पहुंची तो युवक प्रेमिका से पत्नी बनी युवती को छोड़कर भाग गया।

    दिल्ली से लाकर रचाई शादी, दबाव पर थाने के सामने छोड़ भागा प्रेमी

    लखीमपुर (जेएनएऩ)। जिस प्यार के नाम पर चट्टानों से भी टकरा जाने के दावे होते हैं, उसी प्यार ने प्रतापगढ़ की एक युवती को दिल्ली में ठग लिया। अपने प्यार के हाथों छली गई इस युवती ने पहले तो अपने गैर धर्म के प्रेमी संग निकाह करने के लिए धर्म परिवर्तन किया, कुछ ही महीने वह अपने पति के साथ रह पाई कि उसके प्रेमी को तलाशते पुलिस उसके गांव घर तक आ पहुंची और यहीं पर उसके प्रेमी की हिम्मत दम तोड़ गई। वह गोला कोतवाली के सामने प्रेमिका से पत्नी बनी युवती को छोड़कर भाग गया। पति की बेवफाई से आहत युवती को भी अपनी गलती का अहसास हुआ और वह अपने घरवालों के साथ वापस चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    गोला कोतवाली के गांव दतेली का रहने वाला युवक असलम पिछले कई सालों से दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था। यहीं उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग चल पड़ा। युवती प्रतापगढ़ की रहने वाली है और दिल्ली में अपनी बहन के घर रह रही थी। करीब तीन महीने पहले असलम अपनी प्रेमिका को बहला फुसला कर खीरी जिले के कस्बा गोला के एक गांव में ले आया। यहां पर युवती का बाकायदा धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम भी बदला। उधर युवती के परिवारीजन उसे तलाश रहे थे।

    इसी बीच उन्हें पड़ोस में रह रहे युवक के भी उसी दिन से लापता होने की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में पुलिस को सूचना दी। परिवरीजनों ने शक के आधार पर प्रेमी के खिलाफ बहला -फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में दिल्ली पुलिस को प्रार्थना-पत्र भी दिया। प्रेमी के घर का पता भी खंगाल लिया। दिल्ली पुलिस के दारोगा अशोक कुमार व महिला सिपाही संगीता ने खीरी जिले की पुलिस को घटना की जानकारी दी।

    खीरी पुलिस प्रेमी को तलाश कर रही है इसकी जानकारी जब प्रेमी को हुई तो वह अपनी प्रेमिका व कथित पत्नी को कोतवाली गोला के बाहर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने युवती को महिला अल्पावास में आश्रय दिलाया इसके साथ ही गोला पुलिस ने युवती के संबंध में दिल्ली पुलिस को सूचित कर दिया। युवती के परिवारीजनों के आने पर युवती ने उनके साथ जाने की इच्छा जताई। अल्पावास की अधीक्षिका राधा गुप्ता ने युवती को परिवारीजनों के सिपुर्द कर दिया है।