Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान को मार शव के पास बैठी बाघिन का परिवार वालों पर हमला

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2016 09:15 AM (IST)

    किसान को मौत के घाट उतार बाघिन उसके शव के पास ही बैठी रही। उसने शव उठा रहे ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर बाघिन को भगाया।

    लखीमपुर (जेएनएन)। किसान बाबूराम को मौत के घाट उतारने के बाद बाघिन उसके शव के पास ही बैठी रही। उसने शव उठा रहे ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया। इस पर ग्रामीणों ने शोर मचाकर बाघिन को भगा दिया। बाघिन को पकडऩे के लिए दुधवा से दो हाथियों के साथ वनविभाग की टीम पहुंच गई है। लखनऊ चिडिय़ाघर से डॉ. उत्कर्ष शुक्ला भी रविवार को बाघिन को ट्रैंकुलाइज करने के लिए पहुंच गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    मैलानी रेंज के छेदीपुर गांव में बाघिन ने शनिवार रात खेत में काम कर रहे 60 वर्षीय बाबूराम को शिकार बना लिया। बाघिन शव को गन्ने के खेत में खींच ले गई। यह बात जब गांव के लोगों को पता चली तो ग्रामीण देर रात खेत में शव उठाने पहुंच गए। इसी बीच शव से कुछ दूरी पर बैठी बाघिन ग्रामीणों पर झपट पड़ी। ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के फटकारने के साथ ही शोर मचा दिया, जिससे बाघिन लौट गई। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण शव को घटनास्थल से ले आए। ग्रामीणों के मुताबिक बाघिन ने बाबूराम का बायां पैर खा लिया है। बाघिन छेदीपुर में पूर्व में भी एक किसान को शिकार बना चुकी है।

    उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।