सीएम से मिले 'निर्भया' के पिता
लखीमपुर : शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्रा का अपहरण किए जाने के मामले में एसपी की संदिग्ध भूमिका को लेकर शुक्रवार को पीड़ित छात्रा के पिता व विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पुलिस अधीक्षक की शिकायत दर्ज कराई। सीएम ने पीड़ित पिता को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान खीरी व गोंडा के विधायक साथ में रहे।
शुक्रवार को पीड़ित छात्रा के पिता, राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा, सदर विधायक उत्कर्ष वर्मा, रामसरन, विनय तिवारी, उदयभान यादव व गोंडा के विधायकों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। मुलाकात में शिकायत सुनने से पहले मुख्यमंत्री ने जिले के सभी समाचार पत्रों को देखा और एसपी पर नाराजगी व्यक्त की। पीड़ित छात्रा के पिता ने सीएम को बताया कि खीरी के एसपी व कुछ पुलिसकर्मियों ने उनकी बेटी से गन प्वाइंट पर बयान बदलवाये। आरोप है कि इसके लिए एसपी ने उनका एनकाउंटर व मां को जेल भेजने का डर भी दिखाया। इतना ही नहीं पीड़ित पिता के अलावा सपा नेताओं ने एसपी की कार्यप्रणाली को असंतोष जनक बताया। विधायकों की बात सुनने के बाद सीएम ने जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।