'पूंजीपतियों की पार्टी बनकर रह गई सपा'
तिकुनिया (लखीमपुर) : बसपा के खीरी लोकसभा प्रभारी व पूर्व विधायक अरविंद गिरि की जनसेवा संकल्प यात्रा के तिकुनिया पहुंचने पर बसपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। अपने सम्मान से गदगद गिरि ने कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया और खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए संसदीय चुनाव जीतने पर स्टेडियम बनाने, क्षेत्र को बाढ़ से मुक्ति दिलाने के अलावा बेहतर सुशासन दिलाने का वादा किया। इस दौरान गिरि ने सपा पर हमला करते हुए उसे पूंजीपतियों की पार्टी करार दिया।
जनसेवा संकल्प यात्रा तिकुनिया रेलवे स्टेशन चौराहा, बगिया मुहल्ला, टायर चौराहा, बरसोला कला, कौड़ियाला घाट, बाबापुर, जसनगर होते हुए खैरटिया पहुंची। इस बीच संकल्प यात्रा का बसपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया। इस दौरान अरविंद गिरि ने कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा शासन में किसानों के गन्ने का भुगतान समय पर होता था, परंतु आज खीरी ही नहीं पूरे प्रदेश में गन्ना मूल्य का भुगतान पाने को लेकर किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। किसान बैचेन हैं, परंतु सपा सरकार को किसानों की बैचेनी नजर नहीं आ रही है। सपा सिर्फ पूंजीपतियों की पार्टी बनकर रह गई है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।