एंबुलेंस चालक का शव बरामद, इएमटी का नहीं लगा सुराग
धौरहरा (लखीमपुर) : शुक्रवार को दहौरा नाले में गिरी एंबुलेंस चालक का शव बरामद कर लिया गया। चालक का शव बरामद हो गया, लेकिन ईएमटी का शव काफी तलाशने के बाद भी नहीं मिला। मौके पर मौजूद पुलिस को इस दौरान कई बार समाजवादी एंबुलेंस के ईएमटी और चालकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित चालकों व ईएमटी को पुलिस ने बलपूर्वक वहां से भगा दिया।
शुक्रवार को सुबह चार बजे नाले मे गिरी एंबुलेंस और और उसके साथ लापता हुए ईएमटी अतुल सिंह और चालक अंबरीश वर्मा की तलाश में जुटे स्थानीय गोताखारों को शुक्रवार की शाम एंबुलेंस मिल गई। शनिवार को चालक अंबरीश का शव सुबह 10 बजे बरामद हुआ। इसके बाद ईएमटी अतुल का तलाशने के काफी प्रयास किए गए, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस बीच पुलिस तो मौके पर डटी रही, लेकिन तहसील प्रशासन का कोई अफसर नहीं पहुंचा। करीब 1.30 बजे मौके पर वाहनों के साथ एकत्र हो गए। समाजवादी एंबुलेंस के दर्जनों चालक और ईएमटी आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया, लेकिन पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ दिया। इससे पूर्व शुक्रवार की रात भी बस्ती और बाराबंकी जिलों से पहुंचे अतुल और अंबरीश के परिवारीजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का इल्जाम लगाते हुए सिसैया चौराहे पर जाम लगाया था। वहां भी एसओ ईसानगर राजकुमार और धौरहरा कोतवाल सीबी सिंह ने बल प्रयोग कर वहां से खदेड़ दिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।