Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झाड़ू यात्रा निकाल कर लोगों को किया जागरूक

    By Edited By:
    Updated: Sun, 23 Feb 2014 11:37 PM (IST)

    लखीमपुर : आम आदमी पार्टी द्वारा पूरे देश में चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत रविवार को अंबेडकर मूर्ति के पास से झाड़ू यात्रा निकाली गई। यात्रा नगर के हमदर्द दवा खाना, बड़ा चौराहा, मीनार चौराहा, बस स्टेशन होते हुए गांधी विद्यालय चौराहा, अस्पताल रोड, थरवरनगंज, मिश्राना, चौराहा, इमली चौराहा, हिदायत नगर चौराहा, शाहपुरा कोठी व कचहरी गेट होते हुए पुन: अंबेडकर पार्क के पास पहुंची जहां पर जनसभा का आयोजन हुआ। इस दौरान अपने संबोधन में पार्टी नेता आमिर रजा पम्मी व ओमप्रकाश पटेल ने कहा कि जिस तरीके से पार्टी पूरे देश में लोगों के बीच जाकर उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है। यह जागरूकता 2014 के चुनाव परिणामों में नया इतिहास लिखेगी। उन्होंने कहा कि अब जनता सिर्फ लुभावने वादों पर बहक कर वोट देने वाली नहीं है। प्रो. संजय कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ वोटों की राजनीति के लिए जनता के बीच नहीं आई है। वह परिवर्तन चाहती है जो अब दिखने लगा है। साथ ही चंद्रशेखर मिश्र, जेके राज, एसके तिवारी, रामकुमार, नजमुल हसन, अखिलेश गुप्ता, राहुल बरनवाल ने भी सभा को संबोधित किया। सभा में अनंग वर्मा व विश्व धर्म के संस्थापक अध्यक्ष आरसी कुमार रामपाल पासी, बल्देव सिंह, मिट्ठू, रंजीत सिंह, राम गोपाल गौतम व अनस अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें