कुशीनगर में कांग्रेस से लहराए काले झंडे
भाजपा की सत्ता परिवर्तन रैली में जहां एक तरफ प्रधानमंत्री के पक्षमें नारेबाजी करते हुए भीड़ पहुंच रही है, वहीं प्रधानमंत्री के आने के पहले कांग्रेस ने काला झंडा लेकर जुलूस निकाला।
कुशीनगर (जेएनएन)। भारतीय जनता पार्टी की सत्ता परिर्वतन रैली में जाने को जहां लोग आतुर हैं, वहीं कांग्रेस के कुछ नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशीनगर आगमन का विरोध भी कर रहे है।
भाजपा की सत्ता परिवर्तन रैली में जहां एक तरफ रैलीस्थ्ल पर प्रधानमंत्री के पक्षमें नारेबाजी करते हुए भीड़ पहुंच रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के आने के पहले कांग्रेस ने काला झंडा लेकर जुलूस निकाला। इनका विरोध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के विरोध में है। पुलिस ने अभी उन्हें रोका नहीं गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता झंडा लेकर विरोध करते हुए कसया नगर में सड़कों पर घूम रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।