Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्य नमस्कार यज्ञ में उमड़ा बच्चों का सैलाब

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Feb 2013 10:22 PM (IST)

    (कुशीनगर) : भारत के नक्षत्र कहे जाने वाले स्वामी विवेकानंद के सार्धशती वर्ष के आयोजन के क्रम में सोमवार को आयोजित सूर्य नमस्कार यज्ञ में शामिल होने के लिए युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। यज्ञ में बगैर किस झिझक के बच्चों ने घंटों सूर्य नमस्कार कर वक्ताओं के विचारों को सुना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर स्थित उदित नारायण इंटर कालेज में आयोजित सूर्य नमस्कार यज्ञ की शुरूआत स्वामी विवेकान्नद के ध्येय वाक्य उठो आगे चले जब तक तुम्हे तुम्हारी मंजिल नही मिल जाती से शुरू हुआ। इसमें पांच विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। जिसमें सूर्य नमस्कार का 13 मंत्रो सहित जाप किया गया। छात्र संख्या के आधार पर हनुमान इण्टर कालेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सरस्वती शिशु मंदिर द्वितीय स्थान व गोस्वामी इण्टर कालेज तृतीय, उदित नारायण इण्टर कालेज ने चौथा स्थान हासिल किया।

    आयोजकों की ओर से विजयी स्कूलों के प्रतिभागी बच्चों को स्वामी विवेकानंद का चित्र देकर सम्मानित किया गय। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक जय प्रकाश ने कहा भारतीय संस्कृति की प्राण, त्याग और सेवा है। इसी मार्ग पर चलकर हम सभी युवा भारत माता को परम वैभव तक ले जा सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता विमलेश कुमार पांडेय ने सूर्य नमस्कार महामंत्र बोलते हुए कहा कि योग और जीवन से बहुत बड़ा संबंध है। जैसे बालक मां के गर्भ में सात प्रकार के आसन करते हुए स्वस्थ जन्म लेता है ठीक उसी प्रकार सभी युवा सूर्य नमस्कार करके स्वस्थ मन और चित से भारत माता की सेवा दीर्घकाल तक कर सकते हैं।

    संचालन कर रहे जगदीश नारायण पांडेय ने कहा कि स्वामी जी तो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके बताये हुए विचार पर चलना हर युवाओं का कर्तव्य है। और उनके दिये गये संदेशों को जीवन भर गुणगान गाते रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी, रविकिर्ति साहा, अभय सिंह, अनुज सिंह, अनुज, विशाल, अवनेंद्र, धर्मेद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर