Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेमन ग्रास व पामारोजा की खेती करेंगे किसान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 28 May 2017 01:00 AM (IST)

    कौशांबी। प्रदेश सरकार ने किसानों की माली हालत में सुधार लाने के लिए सगंध पौधों की खेती कराने को कार्

    लेमन ग्रास व पामारोजा की खेती करेंगे किसान

    कौशांबी। प्रदेश सरकार ने किसानों की माली हालत में सुधार लाने के लिए सगंध पौधों की खेती कराने को कार्ययोजना मांगी थी। जिस पर प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी ने 200 हेक्टेयर भूमि में लेमन ग्रास व पामारोजा की खेती कराने के लिए कार्ययोजना तैयार कर की है। उन्होंने डीएम के के माध्यम से शासन से 1.32 करोड़ रुपये मांगे हैं। धन मिलने के बाद किसानों के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद चयनित किसान सगंध पौधों की खेती कर मालामाल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद की 80 फीसद आबादी कृषि व पशुपालन पर आधारित है। किसानों की मालीहालत में सुधार लाने के लिए कृषि व उद्यान विभाग ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। प्रभारी डीएचओ मेवाराम ने बताया कि इस बार बारिश के मौसम में जिले के किसानों से 200 हेक्टेयर भूमि पर लेमन ग्रास व पामारोजा की खेती कराई जाएगी। इसके लिए चयनित किसानों को अनुदान भी मिलेगा।

    लघु एवं सीमांत किसानों को मिलेगी वरीयता

    जिले के 200 हेक्टेयर भूमि पर सगंध पौधों की खेती कराने के लिए जल्द ही किसानों के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। लघु एवं सीमांत किसानों का चयन वरीयता के आधार पर किया जाएगा।

    50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर होगी आय

    प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम ने बताया कि लेमन ग्रास व पामारोजा तैयार कर उसकी पेराई कर तेल निकालेंगे। इसे सुगंधित तेलों में मिलाया जाता है और दवाएं भी बनती हैं। इसकी बिक्री कर हजारों रुपये कमा सकेंगे। कहा कि एक एकड़ खेती से किसान का करीब 50 हजार रुपये की आय होगा।