Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दारोगा ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, तीन निलंबित

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 28 Sep 2016 11:28 PM (IST)

    कानपुर देहात में सिपाहियों ने हिरासत में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा। वीडियो वायरल होने पर एसपी ने तीन को निलंबित कर दिया।

    कानपुर देहात (जेएनएन)। बाइक छीनने के मामले में कहिंजरी चौकी प्रभारी व सिपाहियों ने हिरासत में लिए गए युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने कहिंजरी चौकी प्रभारी व दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच एएसपी को सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें तस्वीरें-वर्दी को शर्मसार करता यूपी पुलिस का यह सिपाही

    बिल्हौर निवासी अरविंद कुमार आज रसूलाबाद से शिवली की ओर जा रहे थे। नहर रोड पर उरिया गांव के पास उनकी बाइक छीन ली गई। अरविंद ने कहिंजरी चौकी पहुंचकर पुलिस से शिकायत करते हुए भेवान निवासी छोटे सिंह पर बाइक छीनने का आरोप लगाया। जांच में बाइक छीने जाने की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी छोटे सिंह को हिरासत में ले लिया और चौकी ले गई। चौकी में पुलिस कर्मियों ने छोटे सिंह को पेड़ से बांधकर पीटा। इस दौरान किसी व्यक्ति ने मोबाइल पर वीडियो बना लिया। आज वीडियो वायरल हुआ और एक न्यूज चैनल ने भी खबर प्रसारित कर दी। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लिया और एसपी ने चौकी इंचार्ज कहिंजरी आरआर गौतम, सिपाही भूपेंद्र व नीतेश को निलंबित कर दिया। एसपी पुष्पांजलि ने बताया कि प्रकरण की जांच एएसपी को सौंपी गई है, जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    सोशल मीडिया में पीएम पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सोनभद्र में बवाल

    comedy show banner
    comedy show banner