Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलवानों के दांव पेंचों ने किया रोमांचित

    By Edited By:
    Updated: Tue, 02 Oct 2012 11:24 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    शिवली, अंप्र : मैथा ब्लाक के मिसार आश्रम में मंगलवार को आयोजित दंगल में पहलवानों के दावपेंच देखकर दर्शक रोमांचित हो गए। एक लाख की इनामी कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही।

    सपा विधायक मुनींद्र शुक्ला ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया। एक लाख रुपए की इनामी कुश्ती रोहित पहलवान दिल्ली व तारा पहलवान पंजाब के बीच हुई। 20 मिनट के निर्धारित समय में पहलवान एक दूसरे को पटखनी देने सफल नहीं हुए। रेफरी उदय नारायण ने कुश्ती बराबरी पर छुड़वाई। तीस हजार की इनामी कुश्ती भी निशान पहलवान पंजाब व सोमवीर गंगागंज के बीच बराबरी पर छूटी। अलाउद्दीन गोरखपुर ने अलीगढ़ के विशाल को धूल चटाई। सोनू नसेनियां ने आगरा के सोनी को पटखनी दी। दिल्ली के शेर सिंह ने राजू छपरा व गोविंदा कानपुर ने पिंटू पंजाब को हराया। आनंद मकसूदाबाद ने राजेश कानपुर को पटका। दंगल में उत्तर प्रदेश केसरी धर्मवीर सिंह को चांदी का गदा व 11 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। बुदेलखंड केसरी मोती पहलवान को महंत जी ने सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर