Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूल के गुबार में फुटबाल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 05 Aug 2015 10:32 PM (IST)

    कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : अकबरपुर इंटर कालेज में मंडलीय फुटबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ी अव्यवस्थ

    कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : अकबरपुर इंटर कालेज में मंडलीय फुटबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ी अव्यवस्थाओं से जूझते रहे। मैदान पर पानी का छिड़काव न कराये जाने से खिलाड़ी धूल के गुबार के बीच मैच खेलने को मजबूर हुए। वहीं प्रतियोगिता में कई टीमें प्रतिभाग के लिए नहीं पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को अकबरपुर इंटर कालेज मैदान पर मंडलीय फुटबाल प्रतियोगिता आयोजन किया गया। कालेज के मैदान पर घास नहीं है और गिंट्टी व ईंट की बजरी पड़ी है। फुटबाल के लिए अनुपयुक्त मैदान पर खिलाड़ियों को मैच खेलना पड़ा। ऐसे में कोई खिलाड़ी मैदान पर गिरता तो उसके हाथ-पैर में चोट लगना तय था। मंडलीय प्रतियोगिता में कई टीमें नहीं पहुंची। प्रतियोगिता का उद्घाटन डीआईओएस प्रेम प्रकाश मौर्य ने किया। बालिका सीनियर वर्ग में केवल कानपुर नगर की टीम पहुंचने के कारण बिना मैच के विजेता घोषित कर दिया गया। बालक सीनियर वर्ग में कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा व फर्रुखाबाद की टीमें पहुंची। इनमें फाइनल मुकाबला कानपुर नगर व कानपुर देहात के बीच हुआ। कानपुर नगर की टीम विजेता रही। जूनियर बालक वर्ग में कानपुर नगर व फर्रुखाबाद की टीमें पहुंची। मुकाबले में कानपुर नगर ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता का समापन प्रधानाचार्या भारत सिंह ने किया, इस दौरान भानु प्रताप पाठक, अंसार, गोपाल सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।