उत्तरप्रदेश में नहीं चाहिए महात्मा गांधी और रोहित वेमुला के हत्यारेः राज बब्बर
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि उत्तरप्रदेश में महात्मा गांधी और रोहित वेमुला के हत्यारे नहीं चाहिए। जनता से बोले, आपकी आंखें पहचान क्यों नहीं रही हैं।
कानपुर (जेएनएन)। कानपुर के नानाराव पार्क में स्वतंत्रता दिवस की सभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि उत्तरप्रदेश में महात्मा गांधी और रोहित वेमुला के हत्यारे नहीं चाहिए। जनता से बोले, आपकी आंखें पहचान क्यों नहीं रही हैं।
कांग्रेस ने कभी नहीं कहा कि मैं मुसलमान, मैं हिन्दू, मैं पिछड़ा, मैं दलित। हम हमेशा समता के साथ चलने की बात करते हैं। जो लोग आज महापुरुषों का नाम लेकर चल रहे हैं, वो गुजरात में उना क्या करके आये हैं, उत्तरप्रदेश में कैराना; बुलंदशहर में महिलाओं का अपमान करते हैं। राज बब्बर ने कहा कि शीला दीक्षित ब्राह्मण नहीं विज़न हैं। मुझे कोई फिल्मी कहता है तो कोई कुछ।
मैं जो भी हूँ लेकिन बेईमान नहीं हूँ। बब्बर ने सपा और बसपा पर भी साधा जमकर निशाना। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि देखने की जरुरत है कि कौन देश भक्त है और कौन गद्दार। भाजपा का तिलिस्म टूट रहा है, ये आज का जुलुस देखकर समझ सकते हैं। 27 साल बाद शीला दीक्षित और राज बब्बर उप्र की प्यास बुझायेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।