राष्ट्रपति को भेजी कैराना, मथुरा और दादरी की रिपोर्ट : राज्यपाल
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कैराना, मथुरा और दादरी की घटनाओं का गहन अध्ययन करने के बाद विस्तृत रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेज दी है।
कानपुर (जेएनएन)। राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि कैराना, मथुरा व दादरी की घटनाओं का गहन अध्ययन करने के बाद विस्तृत गोपनीय रिपोर्ट शनिवार को उन्होंने राष्ट्रपति को भेज दी है। इसी के आधार पर अगली कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि मथुरा, कैराना और दादरी प्रकरणों पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से भेजी रिपोर्ट 29 जून को राजभवन को मिली थी। रामनाईक ने इसका अध्ययन कर कल रिपोर्ट राष्ट्रपति के संज्ञान के लिए भेजा। साधु संत, भाजपा और रालोद के प्रतिनिधियों ने भी राज्यपाल से अलग-अलग जानकारियां दी थीं। राष्ट्रपति को भेजी रिपोर्ट में राज्यपाल ने विभिन्न स्रोतों से मिले फीडबैक का भी उल्लेख किया है।
यूपी के राज्यपाल से संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
आज कानपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट बेहद गोपनीय है, इसलिए इसके बारे में चर्चा करना ठीक नहीं है। कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहद लचर है। इसका बड़ा कारण सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री से इस मसले पर कार्रवाई करने के लिए कहा था। प्रदेश सरकार ने गृह सचिव के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई ताकि ऐसे भूमि माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।