Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    364 दिन में शुरू होगा अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण : चिन्मयानंद

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 05 Nov 2017 08:02 PM (IST)

    स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर बनेगा और इसका निर्माण 365 नहीं बल्कि 364 दिन से पहले ही शुरू होगा।

    364 दिन में शुरू होगा अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण : चिन्मयानंद

    कानपुर (जेएनएन)। जगदाचार्य स्वामी नारदानंद महाराज की पुण्यतिथि पर हुए संत सम्मेलन में संतों ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए शंखनाद किया गया। मंदिर निर्माण पर सरकार की नीति पर सवाल भी उठे और संतों ने ही जवाब भी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को सम्मेलन में पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर बनेगा और इसका निर्माण 365 नहीं बल्कि 364 दिन से पहले ही शुरू होगा। आज हम जाति और पंथ में बंट गए हैं, यह स्थिति ठीक नहीं है। चीन, अमेरिका व अन्य देशों के लोग खुद को हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई नहीं कहते, वह खुद को चीनी, अमेरिकी मानते हैं। हम बंट गए हैं, इसलिए चीन हमें आंखें दिखा रहा है। 

    श्रीराम जन्मभूमि न्यास के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राम बिलास वेदांती ने कहा कि रामभक्तों ने मस्जिद नहीं तोड़ी, बल्कि श्रीराम मंदिर के खंडहर को गिराया ताकि वहां भव्य मंदिर बन सके। मंदिर का निर्माण कोई पार्टी नहीं बल्कि संत कराएंगे। मंदिर के लिए अगर फांसी पर लटकना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे। वर्ष 2018 में राज्यसभा में भाजपा को बहुमत मिलते ही अयोध्या में मंदिर निर्माण का कानून बनेगा। भाजपा ने कभी नहीं कहा कि मंदिर मुद्दा उसके एजेंडे में है। भाजपा सदैव कहती रही कि मंदिर के निर्माण में आने वाली बाधा को दूर करना है और इस प्रयास में केंद्र सरकार लगी है। उन्होंने अभिनेता कमल हसन के बयान की निंदा कर कहा कि वह यह जान लें कि हिंदू आतंकवादी नहीं होता।

    दिगंबर अखाड़ा अयोध्या के महंत स्वामी सुरेश दास ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में अब भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है इसलिए मंदिर निर्माण को लेकर कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। हर हाल में 2018 में मंदिर निर्माण कराना ही होगा। उन्होंने धर्म परिवर्तन के विरुद्ध कानून बनाने की मांग की। जैन मुनि कमल मुनि कमलेश ने कहा कि नोटबंदी का कानून चार घंटे में बन सकता है तो मंदिर का क्यों नहीं। सरकार कानून बनाकर मंदिर निर्माण कराए। साध्वी डॉ. प्राची ने कहा कुछ नेता कश्मीर की आजादी की बात कर रहे हैं, उन नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। इस अवसर पर जगद्गुरु वासुदेवानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर नवल गिरि, महामंडलेश्वर जय गिरि, कार्यक्रम संयोजक स्वामी विद्या चैतन्य, भाजपा के प्रवक्ता प्रेम कुमार शुक्ला ने भी मंदिर निर्माण को हुंकार भरी।