Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दबंग से पीड़ित कानपुर के नेत्रहीन दंपती ने मांगी इच्छा मृत्यु

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jun 2017 10:30 AM (IST)

    इलाके के सीओ ने दंपति की व्यथा सुनी और यह आश्वासन दिया है कि दबंग व्यक्ति उन्हें अब परेशान नहीं कर पाएगा।

    दबंग से पीड़ित कानपुर के नेत्रहीन दंपती ने मांगी इच्छा मृत्यु

    कानपुर (जागरण संवाददाता)। एलएलआर अस्पताल के न्यू पीटीएस मेस कैंपस में रहने वाले नेत्रहीन दंपती ने दबंग से पीड़ित होकर डीआइजी से इच्छा मृत्यु मांगी है। नेत्रहीन वृद्ध गयाप्रसाद व उनकी पत्नी प्रेमलता छोटे भाई की पत्नी संतोष के साथ एलएलआर अस्पताल (हैलट) स्थित न्यू पीटीएस मेस कैंपस के सरकारी आवास में रहते हैं। संतोष वहां सफाईकर्मी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दंपती का आरोप है कि सफाईकर्मी कमलेश कुमार आवास आवंटित होने के बाद भी उनके बगल में अवैध रूप से अस्थाई आवास बनाकर जानवर पाले हुए है, जिससे घर की खिड़की से रोशनी और हवा तक नहीं आ पाती। विरोध किया तो कमलेश ने मारपीट कर उनकी जीविका का साधन गुमटी को भी तोड़ दिया। कहीं सुनवाई न होने पर दंपती ने बुधवार को डीआइजी से मिलकर इच्छा मृत्यु की मांग की।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में 11 पेट्रोल पंपों के लाइसेंस निरस्त

    शाम को सीओ स्वरूप नगर गौरव बंसवाल व इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह गयाप्रसाद के घर पहुंचे। सीओ ने बताया कि जानवरों को वहां से हटवा दिया गया है। यदि आरोपी भविष्य में नेत्रहीन दंपती को परेशान करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: योग के जरिए विश्व में नया जॉब मार्केट तैयार, प्रशिक्षकों की मांग बढ़ी