Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indore Patna Express Accident : दुर्घटना में घायलों को राहत दिलाना प्राथमिकता : प्रभु

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2016 12:29 AM (IST)

    रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि हादसे में घायलों को राहत दिलाना हमारी प्राथमिकता है। यह राजनीति का समय नहीं है। सभी लोगों को एकजुट होकर घायलों की मदद करनी चाहिए।

    कानपुर (जेएनएन)। कानपुर देहात के पुखरायां ट्रेन हादसे के बाद आज शाम यहां पहुंचे रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि हादसे में घायलों को राहत दिलाना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए प्रदेश सरकार के साथ मिलकर घायलों के इलाज सहित अन्य जरूरी प्रबंध किये जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पहले कानपुर के हैलट अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और फिर घटनास्थल पर भी पहुंचे। रेल मंत्री के साथ कानपुर देहात से भारतीय जनता पार्टी के सांसद देवेंद्र सिंह 'भोले' भी थे। प्रभु ने वहां उन्होंने राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। प्रभु ने बताया कि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा सभी जगह घायलों के इलाज पर नजर रख रहे हैं। यह राजनीति का समय नहीं है। सभी लोगों को एकजुट होकर घायलों की मदद करनी चाहिए। मेरे साथ रेलवे बोर्ड के दो अधिकारी साथ आएं हैं। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।

    वह करीब शाम 5:50 बजे हैलट पहुंचे। घायलों का हालचाल लिया। तैयारियों को लेकर अधिकारियों से बात की। उन्होंने घायलों के परिवारीजन को आश्वस्त किया कि सरकार आपकी मदद के लिए तैयार बैठी है। आप चिंता न करें। जरूरत पडऩे पर घायलों का दिल्ली सहित देश के अन्य जगहों में भी इलाज कराया जाएगा। हैलट अस्पताल और हादसे के समय मदद करने वाले सभी वर्ग के लोगों एवं सामाजिक संस्थाओं की सराहना की।

    सरकारी सहायता भी मुहैया कराई जाएगी

    प्रभु ने कहा कि जिनकी हादसे में मौत हुई है या घायल हैं, उन्हें सरकारी सहायता मुहैया भी कराई जाएगी। वह यहां कार से सात सात बजे पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लेने के साथ उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण सक्सेना व डीआरएम से जानकारी ली। कहा कि घटना के कारणों की पड़ताल होगी। इसके लिए दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। रेलवे अफसरों को जल्द से जल्द रेल यातायात बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं। उम्मीद है कि 36 घंटे में ट्रैक बहाल हो जाएगा। इसके पहले रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने भी दुर्घटनास्थल व जिला अस्पताल का जायजा लिया। उन्होंने घटना की बारीकी से जांच कराने व घायलों व मृतकों के परिवारों की हरसंभव मदद की बात कही। इसके साथ ही मृतकों के परिवारीजन को साढ़े तीन लाख रुपये, घायलों को 50 हजार, मामूली घायलों को 25 हजार रुपये तथा ट्रेन यात्रियों को घर जाने के लिए पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैय्या कराने की घोषणा की।

    ट्रेन हादसे में घायलों की सूची और हेल्पलाइन नंबर की देखें तस्वीरें

    ट्रेन हादसा: पोखराया में मची थी चीख-पुकार, युद्धस्तर पर राहत कार्य

    कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, हादसे की तस्वीरें

    इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे की दर्दनाक तस्वीरें