Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंकिंग डिपो बनेगा आरबीआई कार्यालय!

    By Edited By:
    Updated: Tue, 31 Jul 2012 09:12 PM (IST)

    कानपुर, नगर संवाददाता : माल रोड स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) कार्यालय अब बैंकिंग डिपो की तरह कार्य करेगा। यहां से शहर और आसपास की सरकारी और गैर सरकारी बैंकों को कैश लेनदेन का कार्य होता रहेगा। जनता से जुड़े अन्य कार्य लखनऊ और उत्तराखंड कार्यालय स्थानांतरित करने की तैयारी है। हालांकि क्षेत्रीय निदेशक ने अभी ऐसे किसी आदेश से इंकार किया है। आरबीआई के कानपुर कार्यालय से नये-पुराने नोटों का विनिमय, सिक्कों के वितरण, बैंकिंग शिकायतों का निस्तारण, गैर बैंकिंग कंपनियों और फारेन एक्सचेंज से जुड़ी कंपनियों को नियंत्रित करने का काम होता है। कई महीनों से आरबीआई मुंबई स्तर से कानपुर कार्यालय के ज्यादातर कामकाज को लखनऊ और उत्तराखंड भेजने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक इस पर अमल भी शुरू हो गया है। जनता से सीधे जुड़े मुद्रा विनिमय के काउंटरों की संख्या और विनिमय का समय घटा दिया गया है। वहीं शाम को खुलने वाले काउंटर बंद कर दिए गए हैं। जबकि पूर्व निदेशक जेबी भोरिया और बीके भोई के कार्यकाल में सिक्कों के विनिमय का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया था। सिक्कों के विनिमय के लिए कर्मचारी क्वाइन वेंडिंग मशीनों का सहारा लेने की सलाह दे रहे हैं। कई कर्मियों का तबादला भी कर दिया गया है। मामले को लेकर आरबीआई कार्यालय में चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि क्षेत्रीय निदेशक केआर दास ने इस तरह के आदेश से इनकार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर