Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेहला मसूद कांड में इरफान को इंदौर भेजा गया

    By Edited By:
    Updated: Fri, 09 Mar 2012 08:15 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    कानपुर, हमारे संवाददाता: आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड में वांछित इरफान को सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी के लिए इंदौर भेजा गया है।

    मध्य प्रदेश में आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या के मामले में गुरूवार को सुरक्षा गारद इरफान को लेकर इंदौर के लिए रवाना हुई। फोर्स उसे रात 9 बजे पुष्पक एक्सप्रेस से इंदौर के लिए लेकर रवाना हुआ। इंदौर में पेशी के बाद उसे यहां की अदालत में पेशी के लिए वापस लाया जाएगा। बताते चले कि बेकनगंज पुलिस ने उसे हत्या के प्रयास व आ‌र्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था जिसमें उसे 13 मार्च को अदालत में पेश होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इरफान की वापसी की संभावनाएं कम

    शेहला मसूद हत्याकांड में इरफान की शहर वापसी की संभावनाएं कम ही दिखती हैं। माना जा रहा है कि सीबीआई विशेष अदालत से उसकी कस्टडी रिमांड मांगेगी जो उसे आसानी से मिल जाएगी। चूंकि सीबीआई की नजर में वह इस कांड का सह अभियुक्त है। हत्या की गुत्थी पूरी तरह सुलझाने के लिए सीबीआई को और सबूत की जरूरत है। सीबीआई के मुताबिक इस हत्याकांड के तार कई बड़ी हस्तियों से जुड़े हो सकते हैं। हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त बताये जा रहे शानू ओलंगा की हत्या के बाद इरफान इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में अहम भूमिका निभा सकता है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर