Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेंपो चालकों का कैबिनेट मंत्री के आवास पर प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 01:02 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, कानपुर : रामादेवी चौराहे पर अवैध वसूली से परेशान टेंपो चालकों ने बुधवार को हड़ताल कर ...और पढ़ें

    Hero Image
    टेंपो चालकों का कैबिनेट मंत्री के आवास पर प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, कानपुर : रामादेवी चौराहे पर अवैध वसूली से परेशान टेंपो चालकों ने बुधवार को हड़ताल कर दी। दोपहर को उन्होंने लालबंगला स्थित कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के आवास पर प्रदर्शन किया। यहां पर टेंपो चालकों ने अवैध वसूली बंद करो आदि नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। टेंपो चालकों का आरोप है कि रामादेवी से नौबस्ता की तरफ जाने वाले टेंपो से प्रतिदिन टोकन के नाम पर अवैध वसूली की जाती है जबकि इस तरह की वसूली का न तो नगर निगम और न ही परिवहन विभाग से कोई आदेश है। यह वसूली दहेली सुजानपुर के दबंग के गुर्गे करते हैं। ये लोग कई बार चालकों से मारपीट के साथ अभद्रता भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द अवैध वसूली बंद नहीं की गई तो वे हड़ताली जारी रखेंगे। कैबिनेट मंत्री के आवास में न होने के चलते टेंपो चालकों की उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। छंगू लाल, बसंत लाल, श्याम बाबू गुप्ता, आलोक राजपूत, दीपक कुमार, शैलेंद्र गुप्ता थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें