जमीअत ने कहा, इजराइल से नाता तोड़े भारत
कानपुर, जागरण संवाददाता : जमीअत उलमा ने कहा है कि फिलिस्तीन के मासूमों, बूढ़े और महिलाओं को निशाना ब
कानपुर, जागरण संवाददाता : जमीअत उलमा ने कहा है कि फिलिस्तीन के मासूमों, बूढ़े और महिलाओं को निशाना बना रहे इजराइल से भारत अपने रिश्ते खत्म करे। जुमा की नमाज के बाद जामा मस्जिद अशरफाबाद जाजमऊ से शहर जमीअत उलमा की ओर से इस मांग को लेकर रैली निकालकर इजराइल के खिलाफ नारेबाजी की गई और फिलिस्तीन का समर्थन किया गया।
रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए पुरानी चुंगी पर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गई। जमीअत के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मतीनुल हक ओसामा कासिमी ने कहा कि भारत की हमेशा से नीति रही है कि जालिम का साथ कभी नही दिया जाए। अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों और नेताओं ने हमेशा फिलिस्तीन का समर्थन किया है। भारत की विदेश नीति हमेशा पीड़ित के साथ खड़े होने की रही है। भारत की छवि को धूमिल होने से बचाने के लिए केंद्र सरकार इजराइल के साथ रिश्तों पर पुनर्विचार करे। रैली में बदरुज्जमा कुरैशी, कामरान, मौलाना मसूद अहमद, तौकीर कुरैशी, जावेद आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।