Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंदपुरी में रुकेंगी ट्रेनें, दक्षिण को मिलेगी राहत

    By Edited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2016 01:01 AM (IST)

    कानपुर, जागरण संवाददाता: सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों का दबाव कम करने के लिए अब गोविंदपुरी स्टेशन पर

    कानपुर, जागरण संवाददाता: सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों का दबाव कम करने के लिए अब गोविंदपुरी स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव किए जाने की तैयारी है। सब कुछ ठीक रहा तो दक्षिण क्षेत्र के बाशिंदों को अब ट्रेन पकड़ने के लिए सेंट्रल स्टेशन नहीं जाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर करीब 300 यात्री ट्रेनों के साथ ही मालगाड़ियों का भारी दबाव है। सेंट्रल स्टेशन पर प्लेटफार्म खाली नहीं होने की दशा में अभी पनकी तक ट्रेनों को रोका जा रहा है। जिससे ट्रेनें लेट हो जाती हैं और यात्रियों को भी परेशानी होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे अब गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन को विकसित करने जा रहा है। स्टेशन के प्लेटफार्म का आधुनिकीकरण किया जाएगा, वहीं यात्री सुविधाएं भी बढ़ेंगी।

    ये ट्रेनें रुकेंगी

    कामाख्या, गोमती, रीवा, आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, गुवाहाटी, जियारत, अजमेर-सियालदाह, अवध, तूफान, कोटा-पटना, श्रमशक्ति, पारसनाथ, जोधपुर-हावड़ा, जन साधारण एक्सप्रेस आदि।

    चंदारी पर भी नजर

    कानपुर-इलाहाबाद रेल मार्ग पर स्थित चंदारी रेलवे स्टेशन को भी विकसित किए जाने की योजना है। यहां पर भी कई ट्रेनों का ठहराव दिया जाएगा।

    डेढ़ साल में समय पर पहुंचेंगे ट्रेनें

    सेंट्रल पर अभी 55 फीसद ट्रेनें ही समय पर आ रही हैं। डेढ़ साल में ट्रेनों के लेट होने की समस्या से पूरी तरह से निजात मिल जाएगी। इस पर उत्तर मध्य रेलवे काम कर रहा है। रेलवे ट्रैक को सेमी हाईस्पीड ट्रैक में तब्दील भी किया जाना है।

    ---------

    'सेंट्रल पर ट्रेनों का दबाव अधिक होने से पनकी छोर से आने वाली ट्रेनें गोविंदपुरी पर भी रोकी जाएंगी। यहां से यात्री ट्रेन में उतर और चढ़ सकेंगे।'

    -विजय कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे